scorecardresearch
 

19 फरवरी से गोवा में होगा इंडिया बाइक वीक

19 फरवरी से गोवा में दो दिवसीय इंडिया बाइक वीक की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान यहां कई दिलचस्प इवेंट्स देखने को मिलेंगे.

Advertisement
X
कई दिलचस्प इवेंट्स होंगे इस बाइक वीक के दौरान
कई दिलचस्प इवेंट्स होंगे इस बाइक वीक के दौरान

Advertisement

बाइक प्रेमी 19 और 20 फरवरी को गोवा में जमघट लगाए दिखेंगे. आखिर इस दौरान इंडिया बाइक वीक जो मनाया जाएगा.

बता दें कि इसके आयोजन की शुरुआत 2013 में हुई थी और इसके बाद से यह लगातार नए इवेंट्स के साथ और भव्य होता जा रहा है. गोवा के वगाटर में होने वाले इस बाइक वीक में इस बार तमाम प्रतियोगिताओं के साथ कॉन्सर्ट, फिल्म स्क्रीनिंग्स वगैरह भी शामिल की गई हैं.

ये होंगे प्रमुख आकर्षण
इस फेस्ट‍िवल का एक मुख्य आकर्षण मोटर ट्रायल शो होगा और इसमें 12 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे लैम्पकिन अपनी स्क‍िल दिखाएंगे. वहीं बाइकिंग की दुनिया के लोकल हीरो यानी सी एस संतोष भी आयोजन में शामिल होंगे और लोगों से अपनी रिस्की राइड्स व सड़क पर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बात करेंगे.

पहली बार होगी फिल्म स्क्रीनिंग
इंडिया बाइक वीक के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इसमें फिल्मों की स्क्रीनिंग शामिल की गई है. इस दौरान ट्रैवल बेस्ड फिल्में दिखाई जाएंगी जिनको बड़े फिल्म डायरेक्टर्स व लेखक अपनी कसौटियों पर परखेंगे.
इनमें से एक गौरव जानी रहेंगे. वह बाइकिंग में गहरी दिलचस्पी रखने के साथ ही डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बनाने में भी अवॉर्ड जीत चुके हैं.

Advertisement

म्यूजिक का तड़का
इंडिया बाइक वीक के इस एडिशन में म्यूजिक का भी तड़का होगा. कुछ नामचीन बैंड्स यहां अपनी परफॉर्मेंस देने आ रहे हैं. वहीं आप भी कुछ कॉम्प‍िटीशंस में हिस्सा लेकर कैश प्राइस जीत सकते हैं.

Advertisement
Advertisement