इंडियन मोटरसाइकल ने अपने टॉप मॉडल Chieftain रेंज में Chieftain Elite को भारत में लॉन्च कर दिया है. दुनियाभर में इस बाइक की केवल 350 यूनिट्स ही सेल किए जाएंगे. इसकी कीमत 38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में Chieftain Elite में काफी सारे स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं. इसमें मार्बल एक्सेंट के साथ बेस्पोक ब्लैक हिल्स सिल्वर पेंट जॉब शामिल है. मार्बल एक्सेंट पूरा होने में 25 घंटे का समय लेता है और ये भी ध्यान रखना होता है कि दो मोटरसाइकल एक जैसे ना दिखाई दें.
दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें कस्टम लेदर सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच ग्लोव फ्रेंडली राइड कमांड इंफोटेनमेंट सिस्टम, टर्न-बाय-टर्न नेवीगेशन सिस्टम और एक 200 watt का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मौजूद है. इस बाइक वजन 388 किलोग्राम है.
इन सबके अलावा Indian Chieftain Elite में पुश-बटन पावर विंडशिल्ड, रिमोट-लॉकिंग हार्ड वाटरप्रूफ सैडलबैग, प्रीमियम लेदर सीट्स, एलुमिनियम फ्लोरबोर्ड, पिनैकल मिरर और क्रॉसओवर पाइप के साथ डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है.
नई Indian Chieftain Elite मोटरसाइकल में 1811cc, थंडरस्ट्रोक 111 V-ट्विन इंजन दिया गया है. ये इंजन 3000rpm पर 161.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जो कि स्टैंडर्ज मॉडल की तुलना में 11.6Nm तक ज्यादा है. ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के रियर में सिंगल 300mm डिस्क और फ्रंट में डुअल 300mm डिस्क दिया गया है.