scorecardresearch
 

GST इफेक्ट: इंडियन मोटरसाइकिल ने वाहनों के दाम 2.21 लाख रुपये तक घटाये

अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के लागू होने के बाद भारत में अपने तीन मॉडल के दाम में 2.21 लाख रुपये की कटौती की है. भारत में ब्रांड की बिक्री करने वाली Polaris इंडिया ने कहा कि तीन मॉडल - Indian Scout, Indian Dark Horse और Indian Chief Classic के दाम में नौ प्रतिशत से लेकर 12 प्रतिशत तक की कटौती की है.

Advertisement
X
Indian Dark Horse
Indian Dark Horse

Advertisement

अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के लागू होने के बाद भारत में अपने तीन मॉडल के दाम में 2.21 लाख रुपये की कटौती की है. भारत में ब्रांड की बिक्री करने वाली Polaris इंडिया ने कहा कि तीन मॉडल - Indian Scout, Indian Dark Horse और Indian Chief Classic के दाम में नौ प्रतिशत से लेकर 12 प्रतिशत तक की कटौती की है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जीएसटी के बाद इंडियन स्काउट मॉडल का दाम 12.99 लाख रुपये होगा जो पहले 14.75 लाख रुपये था. इसमें 12 प्रतिशत की कटौती की गयी है. इसी प्रकार का डार्क हार्स की कीमत 21.25 लाख रुपये होगी जो पहले 23.4 लाख रुपये थी. वहीं इंडियन चीफ क्लासिक मॉडल का दाम 24.2 लाख रुपये से घटाकर 21.99 लाख रुपये किया गया है.

Advertisement

इंडियन मोटरसाइकिल भारत में अपने कुल 9 मॉडल बेचता है. इससे पहले बाकी टू-व्हीलर कंपनियां जैसे TVS Motor Company, Honda Motorcycle & Scooter India, Hero MotoCorp, Bajaj Auto, Royal Enfield, Yamaha और Suzuki ने पहले ही अपने वाहनों की कीमतें कम कर GST का फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचा दिया है.

इसी तरह पैसेंजर वाहन निर्माता जैसे Nissan, Skoda, Isuzu मोटर्स, Tata मोटर्स, Renault, Mahindra & Mahindra , Honda Cars India, Ford, Maruti Suzuki, Toyota Jaguar Land Rover, BMW, Mercedes-Benz और Audi ने भी 1 जुलाई से GST लागू होने के बाद अपने बदली हुई कीमत की घोषणा कर दी थी.

Advertisement
Advertisement