scorecardresearch
 

कार-बाइक रखने वालों के लिए अच्छी खबर, अब पांच साल में एक बार होगा बीमा

अगर आपके पास कार या बाइक है या उसे खरीदने का इरादा रखते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लीजिए. खबर यह है कि बीमा नियामक इरडा (IRDA) इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है कि कारों का बीमा हर साल की बजाय पांच साल में एक बार हो. इतना ही नहीं इनके लिए आपको कम पैसे भी देने होंगे.

Advertisement
X
5 year car insurance policy
5 year car insurance policy

अगर आपके पास कार या बाइक है या उसे खरीदने का इरादा रखते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लीजिए. खबर यह है कि बीमा नियामक इरडा (IRDA) इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है कि कारों का बीमा हर साल की बजाय पांच साल में एक बार हो. इतना ही नहीं इनके लिए आपको कम पैसे भी देने होंगे.

Advertisement

फिलहाल हर साल कार का बीमा कराने की मुसीबत रहती है और एजेंटों के फोन आते रहते हैं और कई तरह के लुभावने वादे किए जाते हैं. हर साल लोगों को अच्छी खासी कसरत करनी पड़ती है. लेकिन अब इससे छुटकारा मिल जाएगा. इस बारे में जल्द ही निर्देश जारी होने वाले हैं. आर्थिक अखबार 'द इकोनॉमिक टाइम्स' ने यह खबर दी है.

इरडा के एक अधिकारी ने अखबार को बताया कि कुछ बीमा कंपनियों ने इस बारे में प्रस्ताव दिया है और हम उन पर विचार कर रहे हैं. हम पहले टू-व्हीलर सेंगमेंट में इसे लागू करेंगे. इससे जो फीडबैक मिलेगा उसके आधार पर कारों और अन्य वाहनों के लिए भी यह व्यवस्था की जाएगी.

ऐसा प्रस्ताव करने वाली कंपनियों का कहना है कि बहुत से लोग गाड़ी खरीदने के बाद दोबारा बीमा नहीं करवाते हैं. इसलिए दीर्घावधि के बीमा इंस्ट्रूमेंट की जरूरत पड़ गई है.

Advertisement

इस बारे में सभी कंपनियां अपने फायदे-नुकसान के बारे में सोच रही हैं और उसके बाद ही वे इस पर ग्रीन सिग्नल देंगी. अभी सबसे बड़ी परेशानी तो नो क्लेम बोनस को लेकर होगी जो हर साल उन वाहन मालिकों को दिया जाता है जिनकी गाड़ियों का कोई ऐक्सीडेंट मुआवजा नहीं लिया जाता.

Advertisement
Advertisement