scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुई Ducati की क्रूजर बाइक XDiavel और XDiavel S.

भारत में Ducati ने नई क्रूजर बाइक्स लॉन्च की हैं. जानिए वो कोन सी बाते हैं जो इन्हें आम क्रूजर बाइक्स से अलग बनाती हैं.

Advertisement
X
XDiavel S.
XDiavel S.

Advertisement

इटली की मशहूर स्पोर्ट्स बाइक मेकर Ducati ने भारत में नई XDiavel बाइक लॉन्च की है. यह दो वैरिएंट्स- XDiavel और XDiavel S.  में उपलब्ध होगी. दिल्ली एक्स शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 15.87 लाख रुपये है और जबकि इसका टॉप मॉडल 18.47 लाख रुपये में मिलेगा.

इस क्रूजर बाइक में डीवीटी यानी डेस्मोड्रॉमिक वैरिएबल टाइमिंग वाला 1,262cc का इंजन दिया गया है जो 156php पावर देता है. इसमें स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.

दोनों बाइक्स में एक ही इंजन लगा हुआ है लेकिन फीचर्स अलग अलग हैं . XDiavel S में ब्लूटूथ इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कारों में मिलता है. इस बाइक में सिंगल साइडेड स्विंग आर्म के साथ ऐडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है. यह पहली क्रूजर बाइक है जिसमें ब्रेम्बो मोनोब्लॉक रैडिकल कैलिपर्स दिए गए हैं जिससे ब्रकिंग परफॉर्मेंस दमदार होती है.

Advertisement

इस बाइक को दूसरों से अलग बनाने के लिए इसमें फुल एलईडी लाइटिंग राइडिंग मोड्स, कीलेस इग्निशन और बैकलिट हैंडलबार स्विच जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसके एलॉय व्हील में मशिन फिनिश दिया गया है. सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुकाटी पावर लॉन्च दिया गया है. इसमे आपको क्रूज कंट्रोल भी मिलेगा.

भारत में कंपनी के डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है.

Advertisement
Advertisement