scorecardresearch
 

ड्राइवर का चेहरा पहचान कर खुलेगा कार का गेट, लैंड रोवर और जैगुआर

सेल्फी के जरिए कार अनलॉक करने वाली टेक्नॉलोजी के लिए ऑटो दिग्गज जैगुआर लैंड रोवर ने एक पेटेंट के लिए आवेदन किया है. जानिए यह कैसे करेगा काम.

Advertisement
X
Jaguar Range Rover
Jaguar Range Rover

Advertisement

कभी आपने कार की चाबी खोई है? हमें उम्मीद है ऐसा हुआ होगा. अगर ऐसा नहीं भी हुआ तो कई बार ढूंढने में हालत तो खराब हुई ही होगी. इससे निपटने के लिए जैगुआर लैंड रोवनर ने एक नई तकनीक डेवेलप की है जिसके तहत कार आपका चेहरा पहचान कर खुद अनलॉक हो जाएगी. यानी एक सेल्फी और आपकी कार स्टार्ट.

इसके लिए कार की विंडो के नीचे कामरे लगे होंगे. ये कैमरे पास आने वाले शख्स की फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लेंगे. अगर आपकी कार है तो कंप्यूटर के जरिए पहचान करके कार अनलॉक हो जाएगी और इसके दरवाजे खुल जाएंगे.

इस तकनीक से उन लोगों को फायदा मिलेगा जो अक्सर चाबी भूल जाते हैं और ढूंढते रहते हैं. हाल ही में कंपनी ने इस तकनीक के लिए पेटेंट का आवेदन किया है जहां से इसका खुलासा हुआ है.

Advertisement

पेटेंट में लिखा है. 'व्हीकल का यूजर का रेजिस्ट्रेशन होगा जिसके लिए स्टिल इमेज और उनके जेस्चर रिकॉर्ड करने होंगे जैसे ही वो कार के पास पहुंचेंगे'

वीडियो फूटेज रिकॉग्निशन तकनीक के जरिए ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई कार के मालिक की फोटो या वीडियो के जरिए इसे धोखाधड़ी से अनलॉक न कर दे.

इसके लिए कंपनी ने एडवांस्ड कैमरे यूज किए हैं जो 3डी इमेज बनाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि पास खड़ा शख्स कार ही मालिक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भविष्य में जैगुआर और लैंड रोवर बिना हैंडल डोर के आ सकते हैं. क्योंकि हैंड जेस्चर से ही इसके दरवाजे खोले जा सकते हैं.

अगर गाड़ी किसी दूसरे शख्स को बेच दी जाए तो ऐसी हालत में पुराने ड्राइव र की इमेज हटा कर नए कार ओनर की फोटो फीड की जा सकती है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि एक बार में कितने ड्राइवर की फोटो और वीडियो फीड किया जा सकेगा, क्योंकि गाड़ी सिर्फ एक शख्स तो चलाता नहीं है.

Advertisement
Advertisement