टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश लग्जरी वीइकल कंपनी जैगुआर ने
फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान अपनी पहली एसयूवी F-Pace एक अनूठे वर्ल्ड
रिकॉर्ड के साथ पेश की है. इस आयोजन के दौरान जैगुआर की इस नई एसयूवी ने 19 मीटर ऊंचे लूप ट्रैक में 360 डिग्री का चक्कर लगा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. (देखें वीडियाे)
बता दें कि इससे पहले दुनिया किसी एसयूवी ने ऐसा कारनामा नहीं किया था. वहीं इस हैरतअंगेज स्टंट कां अंजाम देने के लिए ब्रिटिश स्टंट ड्राइवर टेरी ग्रैंट दो महीने पहले से ट्रेनिंग ले रहे थे.
जैगुआर के डिजाइन डाइरेक्टर इयान कैलम ने कहा कि जैगुआर F-Pace स्पोर्ट्स कार की फील वाली एक एसयूवी कार है. हालांकि साथ ही इसे फैमिली कार का टच भी दिया गया है.
इस कार में हाई परफॉर्मेंस इंजन के साथ 5 लोगों के आराम से बैठने की जगह भी है. यह कार उन लोगों के लिए है जो अपनी कार में ड्राइविंग,डिजाइन और तकनीक का बेहतरीन अनुभव चाहते हैं.
कहा जा रहा है कि यह कार अप्रैल 2016 तक यूरोपीय शोरूम में उपलब्ध होगी. इस कार की कीमत $40990 (लगभग 2720000 रुपये) होगी. इस कार के चार वैरिएंट बाजार में उपलब्ध होंगे. इनमें से तीन फोर व्हील ड्राइव होंगें जबकि एक मॉडल सिर्फ रियर व्हील ड्राइव होगा. साथ ही यह एसयूवी 6-स्पीड ट्रांसमिशन से भी लैस होगी.
इस कार के अलग-अलग मॉडल में अलग-अलग bhp के इंजन लगे होंगे. इस एसयूवी का पेट्रोल मॉडल महज 5.5 सेकंड में 100किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगा.
देखें कैसे जैगुआर की इस एसयूवी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड