महिंद्रा एंड महिंद्रा की क्लासिक लीजेंड्स ने पिछले महीने जावा मोटरसाइकल को फिर से लॉन्च किया था. भारत में कंपनी के बैनर तले दो मोटरसाइकल Jawa और Jawa 42 को उतारा गया था. बाजार में इन दोनों बाइक्स को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इन मोटरसाइकल की बिक्री सितंबर 2019 तक के लिए हो चुकी है यानी तब तक के लिए बुकिंग हो चुकी है. कंपनी को ऑनलाइन तरीके से काफी ज्यादा बुकिंग मिली हैं.
फिलहाल जावा ने बुकिंग के आंकड़े की जानकारी नहीं दी है. जावा ने पुष्टि की है कि Jawa और Jawa 42 की डिलीवरी अगले साल मार्च में शुरू हो जाएगी. जबकि सारे 105 डीलरशिप 15 फरवरी 2019 तक ऑपरेशनल हो जाएंगे. इन बाइक्स को मिल रही बेहतरीन प्रतिक्रिया के चलते कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग 25 दिसंबर 2018 से बंद करने की जानकारी दी है. हालांकि डीलरशिप पर बुकिंग जारी रहेगी.
आपको बता दें जावा मोटरसाइकल की अब तक 10 डीलरशिप खुल चुकी हैं. इनमें से दो पुणे में, तीन बेंगलुरू में और पांच दिल्ली में हैं. जल्द ही बाकी शहरों में नए डीलरशिप खोलने की तैयारी चल रही है.
Jawa और Jawa 42 दोनों ही दो वर्जन- एक रियर ड्रम ब्रेक और एक रियर डिस्क ब्रेक में उपलब्ध हैं. पहला वर्जन फ्रंट डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल ABS के साथ और दूसरा डुअल चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क सेटअप में मौजूद है. जावा सिंगल ABS की कीमत 1.64 लाख रुपये रखी गई है वहीं डुअल ABS की कीमत 1.73 लाख रुपये है.
इसके अलावा जावा 42 सिंगल ABS की कीमत 1.55 लाख रुपये और डुअल ABS की कीमत 1.64 लाख रुपये रखी गई है. सारी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.
जावा मोटरसाइकल्स महिंद्रा मोजो बेस्ड सिंगल सिलिंडर 300cc इंजन के साथ आती हैं. ये इंजन 27 hp का पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यहां ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. बाजार में Jawa और Jawa 42, Royal Enfield 350 से मुकाबला करेंगी.