अमेरिकी दिग्गज कार मेकर जीप ने भारत में Wrangler Unlimited और Grand Cherokee लॉन्च किया है. काफी पहले से इसके लॉन्च की रिपोर्ट्स और अफवाह आ रही थी. फियेट ऑटोमोबील की सहयोगी कंपनी जीप ने अपनी तीन आइकॉनिक एसयूवी लॉन्च के साथ भारत में दस्तक दे दी है.
इनमें से Jeep Wrangler की शुरुआती कीमत 71.59 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) होगी. जबकि Grand Cherokee की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.03 करोड़ रुपये होगी. टॉप मॉडल Grand Cherokee SRT की कीमत 1.12 करोड़ रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) होगी.
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler में 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 197bhp पावर देगा. इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है और यह 12.1 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी. इसमें लॉकेबल सेंटर कंसोल और 6.5 इंच U Connect इनफोनटेनमेंट सिस्टम के साथ फोर व्हील ड्राइव दिया गय है.
Jeep Grand Cherokee
यह मेगा एसयूवी तीन ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी- लिमिटेड, समिट और हाई पावर्ड SRT.
इसके लिमिटेड और समिट वैरिएंट्स में 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन दिए गए हैं और इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी फ्यूल इफिशिएंसी 12.8 किलोमीटर प्रति लीटर की है.
Jeep Grand Cherokee SRT
इस हाई परफॉर्मेंस एसयूवी में 6.4 लीटर Hemi V8 पेट्रोल मिल दिया गया है जो 475hp देगा. इसमें भी 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.
फिलहाल जीप के डीलर्स मुंबई, चेन्नई और दिल्ली में होंगे. इसके अलावा कंपनी का पहला आउटलेट अहमदाबाद में है जो पहले से चल रहा है. आने वाले समय में कंपनी 10 डीलरशिप खोलेगी.
अगले साल कंपनी डीजल वर्जन की एसयूवी लॉन्च करेगी. इसके साथ ही भारत में बनी जीप की एसयूवी अगले साल से ही मिलनी शुरू होंगी.