scorecardresearch
 

कावासाकी ने भारत में बंद की अपनी ये बाइक, जानें वजह

Versys 1000 को कावासाकी की आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा लिया गया है. इस बाइक को भारत में 2015 में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
X
Kawasaki Versys 1000
Kawasaki Versys 1000

Advertisement

भारत में कावासाकी Versys 1000 बाइक को बंद कर दिया गया है. कंपनी ने ये कदम तब उठाया जब उन्हें महसूस हुआ कि बाजार में इस बाइक की डिमांड काफी कम हो गई है.  हालांकि Versys-X 300 और Versys 650 अभी भी सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे. कंपनी ने इसकी कीमत 13.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी थी.

बेहद दमदार बाइक होने के बाद भी Versys को भारत में Triumph Tiger 800, Honda Africa Twin, BMW R 1200 GS Adventure और Ducati Multistrada 950 से लगातार चुनौती मिल रही थी.

कंपनी का ध्यान अब Versys-X 300 और Versys 650 पर रहेगा और कंपनी इनके सेल्स बढ़ाने के लिए काम करेगी. Versys 1000 के बचे हुए स्टॉक पिछले साल ही बिक गए थे.

Versys 1000 में 1043cc इन लाइन फोर सिलिंडर इंजन मौजूद है. ये इंजन 118bhp का पावर और 102Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Advertisement

Versys 1000 का वजन 239 किलोग्राम है और इसके सीट की हाइट 845mm है. फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. साथ ही इसमें कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (KTRC) और दो राइडिंग मोड (हाई एंड लो) जैसे इक्विपमेंट्स भी दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement