scorecardresearch
 

भारत आने वाली है Kawasaki की ये धाकड़ बाइक, जानें खूबियां

Kawasaki भारत में  Vulcan 650 S को लॉन्च करने की तैयारी में है.  जापानी मोटरसाइकल निर्माता ने भारतीय वेबसाइट में टीजर कैंपने शुरू कर दिया है. Kawasaki Vulcan 650S एक क्रूजर मोटरसाइकल है. इसमें 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, 649cc पैरेलल ट्विन मोटर दिया गया है जो 7500 rpm पर 61PS और  6600 rpm पर 62.78 Nm का टॉर्क पैदा करता है.

Advertisement
X
Vulcan 650 S
Vulcan 650 S

Advertisement

Kawasaki भारत में  Vulcan 650 S को लॉन्च करने की तैयारी में है.  जापानी मोटरसाइकल निर्माता ने भारतीय वेबसाइट में टीजर कैंपने शुरू कर दिया है. Kawasaki Vulcan 650S एक क्रूजर मोटरसाइकल है. इसमें 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, 649cc पैरेलल ट्विन मोटर दिया गया है जो 7500 rpm पर 61PS और  6600 rpm पर 62.78 Nm का टॉर्क पैदा करता है.

Kawasaki Vulcan 650 S को इंटरनेशनल मार्केट में सेल किया जाता है. वहां इसे फूटपेग्स और हैंडलबार के लिए थ्री-वे एडजस्टमेंट पोजिशन में सेल किया जाता है. ताकी अलग-अलग राइडर के हाइट के साथ मैच किया जा सके. साथ ही इसमें सस्पेंशन के लिए सेवेन-वे एडजस्टिंग मोड दिया गया है. ताकि सस्पेंशन को क्रूजिंग या स्पोर्टियर राइड के लिए सेट किया जा सके.

इसके अलावा ये बाइक ढेर सारे एसेसीरीज के साथ आएगा, जिसमें विंडशिल्ड, कावासाकी , एम्ब्लेम और बाकी चीजें शामिल हैं. Kawasaki 650 का मुकाबला Harley Davidson 650 और Royal Enfield Interceptor 650 से रहेगा. ये कयास लगाए जा रहें है कि Vulcan S की कीमत भारत में 7 लाख के अंदर ही रखी जाएगी.

Advertisement

इस मोटरसाइकल के फ्रंच में ट्विन पिस्टन कैलिपर के साथ सिंगल 300mm डिस्क और रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ 250mm डिस्क दिया गया है. साथ ही ये बाइक डुअल चैनल ABS सिस्टम के साथ आएगी.

Advertisement
Advertisement