scorecardresearch
 

क्या INNOVA और क्या Ertiga! सबको चुनौती देती नज़र आ रही है ये 7-सीटर फैमिली कार, मिलते हैं एडवांस फीचर्स

Kia Carens को कंपनी ने 15 फरवरी 2022 को पहली बार इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. कंपनी ने इस कार के साथ बाजार में Maruti Ertiga और Toyota Innova के बीच उस प्राइस गैप को टार्गेट किया था, जिसमें कोई दूसरी कार मौजूद नहीं थी.

Advertisement
X
Kia Carens
Kia Carens

भारतीय बाजार में बड़ी साइज और ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों का चलन हमेशा से रहा है. ऐसी कारें जिसमें पूरी फैमिली और फ्रैंड्स एक साथ सफर का मजा ले सकें, इस मामले में MPV कारों को सबसे मुफीद माना जाता है. एमपीवी सेग्मेंट में लंबे समय से टोयोटा इनोवा या फिर मारुति सुजुकी अर्टिका ही दबदबा रहा है, लेकिन हाल ही में बाजार में एंट्री करने वाली एक एमपीवी ने इन दोनों कारों को चुनौती दे दी है. 

Advertisement

हम बात कर रहे हैं, Kia Carens की, आकर्षक लुक दमदार इंजन और एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स से लैस इस कार ने बीते अप्रैल महीने में बिक्री के मामले में Maruti Ertiga और Toyota Innova दोनों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी फरवरी महीने में किआ कारेंस बिक्री में मारुति अर्टिगा के काफी करीब पहुंच गई थी. 

क्या कहते हैं बिक्री के आंकड़े: 

ताजा रिपोर्ट पर गौर करें तो बीते अप्रैल महीने में Kia Carens के कुल 6,107 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 5,754 यूनिट्स थी. दूसरी ओर इस महीने के दौरान Ertiga के कुल 5,532 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के अप्रैल महीने में 14,889 यूनिट्स थी. वहीं सेग्मेंट में एक अलग ही मुकाम पर रहने वाली Innova के कुल 4,837 यूनिट्स बेचे गए हैं. सेल्स रिपोर्ट इस बात की गवाह है कि मारुति अर्टिगा की बिक्री तेजी से कम हुई है, साल-दर-साल मासिक बिक्री में अर्टिगा ने 63% की गिरावट दर्ज की है, जबकि मामूली अंतर के साथ ही लेकिन किआ कारेंस ने 6% की बढ़ोतरी दर्ज की है. 

Advertisement
Kia Carens
Kia Carens

लोगों को क्यों पसंद आ रही है ये कार: 

Kia India ने एक बेहतर प्लानिंग के साथ Carens को बाजार में उतारा था, 15 फरवरी 2022 को कंपनी ने इस कार को महज 8.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया था. दो अलग-अलग सीटिंग कॉन्फिगरेशन और एमपीवी स्टाइल में एसयूवी का स्टांस इस कार को बाकियों से अलग कर रहा था. दिलचस्प बात ये थी कि, कंपनी ने बाजार में मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा के बीच उस प्राइस गैप को टार्गेट किया था, जिसमें कोई दूसरी कार मौजूद नहीं थी. 

बतौर एमपीवी जिसमें साइज और स्पेस ज्यादा मायने रखता है तो किआ कारेंस कीमत के मामले में इनोवा जैसी महंगी तो नहीं थी, लेकिन अर्टिगा के मुकाबले साइज में बड़ी है. इतना ही नहीं इस कार का व्हीलबेस तो इनोवा से भी ज्यादा है. Kia Carens में कंपनी ने प्राइस सेग्मेंट के लिहाज से बेहतर और एडवांस फीचर्स को शामिल किया और कंपनी का कहना है कि, इस कार को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये एमपीवी स्टाइल में एक एसयूवी प्रेमियों की भी जरूरतों को पूरा करती है. 

तीनों कारों की साइज:
 

Carens - Ertiga - Innova
Carens - Ertiga - Innova

लगातार बढ़ रही है डिमांड: 

साउथ कोरियन कंपनी Kia ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कार के तौर पर Seltos को साल 2019 में लॉन्च किया था, जिसके अपडेटेड मॉडल का इंतज़ार है. दूसरी ओर कंपनी के पोर्टफोलियो में सॉनेट, कार्निवा और कारेंस जैसे मॉडल शामिल हैं. कारेंस ने कंपनी के सेल्स को बेहतर करने में अहम भूमिका निभाई है. जैसा कि इस कार को साल 2022 में लॉन्च किया गया, उस दौरान वित्तीय वर्ष-22 में कंपनी ने इस कार के कुल 12,692 यूनिट्स की बिक्री की थी. जबकि वित्त वर्ष-23 में ये आंकड़ा 57,964 यूनिट्स रहा. यानी कि लॉन्च होने के बाद जनवरी 2023 तक इस एमपीवी के 70 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. 

Advertisement

Kia Carens में क्या है ख़ास: 

Kia Carens को कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स के साथा बेहतर सीटिंग कैपेसिटी में पेश किया है. इसके अलावा अपने प्राइस सेग्मेंट में ग्राहक इस एमपीवी को खूब पसंद भी कर रहे हैं. एसयूवी कार की स्टायलिंग और एमपीवी जैसा कम्फर्ट, दोनों ही इस कार में मिलता है. कुल पांच वेरिएंट्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में आने वाली ये कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों लेआउट में उपलब्ध है. लॉन्च होने के बाद इस कार की कीमत बढ़ गई है, इसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 18.95 लाख रुपये के बीच है. 

दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ आने वाले इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल (115PS की पावर और 144Nm टॉर्क), 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल (140PS की पावर और 242Nm का टॉर्क) और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) ऑटोमेटिक से जोड़ा गया है. इस कार में आपको 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपने जरूरत के लगेज रख सकते हैं.

Maruti Ertiga, Toyota Innova, Kia Carens
Maruti Ertiga, Toyota Innova, Kia Carens

तीनों कारों की कीमत: 

मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम)
Maruti Ertiga 8.64 - 13.08 लाख रुपये
Kia Carens 10.45 - 18.95 लाख रुपये
Toyota Innova 19.99 - 25.43 लाख रुपये

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:

Advertisement

Kia Carens में कंपनी ने वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकेंड-रो सीटें, 64 रंगों में एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है. डुअल टोन क्रिस्टल कट् अलॉय व्हील इस एमपीवी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. इसके दूसरी पंक्ति में टंबल डाउन सीट दिया गया है, जिससे आप महज एक बटन से दूसरे पंक्ति के सीट को फोल्ड कर सकते हैं.

सेफ्टी के इंतजाम: 

कंपनी ने इस कार की सेफ्टी पर भी विशेष ध्यान दिया है. इस एमपीवी में 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है, जो कि हर वेरिएंट में मिलेगा. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पार्किंग सेंसर (सभी वेरिएंट में), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कुछ ख़ास बातें: 

  • Kia Carens पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ आती है. 
  • Maruti Ertiga पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
  • Innova Crysta केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है. 
     

Advertisement
Advertisement