अगर आप कॉम्पैक्ट SUV कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास मौका है. दरअसल, साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors ने कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos के जरिए भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में एंट्री की है. Seltos की लॉन्चिंग आज यानी गुरुवार को हो गई है. इस कार की शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये रखी गई है.
And the moment you have all been waiting for is finally here! With two significant trims, GT Line & Tech Line, the price range of the #KiaSeltos will be between: 9.69 L - 15.9 L! How do you all feel about that? #KiaSeltosIndia #PriceReveal #SeltosIndiaLaunch #BadassByDesign pic.twitter.com/vN0Dw5ets5
— Kia Motors India (@KiaMotorsIN) August 22, 2019
यह एसयूवी दो अलग डिजाइन लाइन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में लॉन्च की गई है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह पहली बार है, जब कोई मॉडल दो डिजाइन ऑप्शन में उपलब्ध होगा. सेफ्टी की बात करें तो कार में 6 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, हील स्टार्ट असिस्टेंट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर दिया गया है.
Next to take the stage is our resident automobile expert, VP of KMI, Mr. Manohar Bhat. It's finally time to reveal all the 'juicy details' for the most-awaited SUV of the year! Ready? #KiaSeltos #BadassByDesign #SeltosIndiaLaunch pic.twitter.com/VWO4qGlN4t
— Kia Motors India (@KiaMotorsIN) August 22, 2019
इस कार में 3 इंजन ऑप्शन हैं. कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा. किआ ने इन सभी इंजन को BS-VI मानकों के साथ लॉन्च किया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Seltos मार्केट में टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और ह्यूंदै क्रेटा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी. कंपनी के मुताबिक इस मॉडल के लिए 32 हजार से अधिक बुकिंग हुई है.
यहां बता दें कि Kia Motors के इस मॉडल की प्री-बुकिंग 16 जुलाई से शुरू हो गई थी. बीते जुलाई महीने में कंपनी ने कार को सिर्फ 25 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक करने का ऑफर दिया था. इस कार की प्री-बुकिंग देश के 160 शहरों में 265 डीलर के जरिए की गई थी. इस कार को भारत में ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था.