ऐसी सुपर कार आपने वाकई नहीं देखी होगी. न केवल इसका डिजाइन अनूठा है बल्कि इसकी चाल भी गजब की है. यह सुपर कार सिर्फ 3.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है. यह कार है इतालवी कार निर्माता लैम्बोर्जिनी की हराकेन.
हराकेन लग्जरी का दूसरा नाम है. हराकेन स्पेनिश शब्द है और इसका मतलब आंधी होता है. इसका दूसरा मतलब है वायु, आंधी और अग्नि के देवता.
यह कार कुछ ही महीनों में भारत में धूम मचाने आने वाली है. यह कार भारत में 3.2 करोड़ रुपए में लॉन्च होगी. लेकिन इसकी कीमत से ज्यादा महत्वपूर्ण है इसकी स्पीड. इसका चेसिस कार्बन फाइबर और ऐल्युमिनियम का बना हुआ है. जिससे यह काफी हल्की है और स्पोर्ट्स कार की तरह काम करती है.
इस कार में एक खासियत ऐसी है जो किसी कार में नहीं है. इस कार में तीन स्पीड हैं. यानी गाड़ी चलाने के पहले आपको उसी मोड में जाना होगा. यानी शहर में चलाने के लिए अलग मोड तो बाहर के लिए अलग मोड.