दुनिया की मशहूर एसयूवी मेकर लैंड रोवर को पावरफुल और लक्जरी एसयूवी बनाने के लिए जाना जाता है. इस कंपनी की एक एसयूवी ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. यानी एक बार फिर से इस कंपनी ने यह साबित किया है कि जब बात पावरफुल मशीन की हो तो दुनिया में इससे बेहतर कोई भी नहीं!
इस बार लैंड रोवर की एक एसयूवी ने 100 टन की ट्रेन को बड़े आराम से खींच लिया. इस हैरतअंगेज कारनामे के लिए लिए कंपनी ने अपनी पावरफुल एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट को चुना और इसने ट्रेन को 10 किलोमीटर तक खींचा. आपको बता दें कि इस ट्रेन का वजन 60 डिस्कवरी स्पोर्ट्स के बराबर है.
देखें वीडियो.
इसके लिए इस एसयूवी में दो ड्राइवर बैठे थे. जिसमें से एक लैंड रोवर के टेस्ट ड्राइवर कार्ल रिचर्ड्स और दूसरे रोड टु रेल कनवर्जन स्पेशलिस्ट जेम्स प्लैट थे.
खास बात यह रही कि 100 टन की ट्रेन को खींचने के लिए इस एसयूवी में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए थे. हालांकि इसके चक्कों में रेल व्हील फिट किया गया था, ताकि कार रेल की पटरियों पर ही रहे.
गौरतलब है कि इस ब्रिटिश ऑटो दिग्गज को 2008 में भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने खरीद लिया था.