scorecardresearch
 

भारत आई 2.32 करोड़ की धाकड़ SUV, 7 सेकेंड में पकड़ती है 100 की स्पीड

Lexus ने भारतीय बाजार में LX 570 SUV को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नई SUV की कीमत 2.32 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. साथ ही लेक्सस ने LX 570 के लिए देशभर के सारे डीलरशिप से बुकिंग भी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
LX 570 SUV
LX 570 SUV

Advertisement

Lexus ने भारतीय बाजार में LX 570 SUV को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नई SUV की कीमत 2.32 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. साथ ही लेक्सस ने LX 570 के लिए देशभर के सारे डीलरशिप से बुकिंग भी शुरू कर दी है.

Lexus LX 570 कंपनी की फ्लैगशिप SUV है. इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें लेदर सीट अपहोल्सट्री और सॉफ्ट टच मटेरियल के साथ डुअल-टोन थीम दिया गया है. इसके केबिन में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14 सेंसर्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 19 स्पीकर्स के साथ मार्क लेविनसन ऑडियो सिस्टम दिया गया है.

इस SUV के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, कूल-सीट्स और रियर पैसेंजर्स के लिए 11.6-इंच LCD डिस्प्ले के साथ रियर इंटरटेनमेंट सिस्टम मौजूद है. Lexus LX 570 एक सेवन सीटर SUV है, जिसका थर्ड रोव फोल्ड हो सकता है.

Advertisement

Lexus LX 570 में एक 5.7-लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 362bhp का पावर और 530Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 0-100km/h की स्पीड महज 7.7 सेकेंड में पकड़ सकती है. इसमें अलग-अलग ड्राइविंग कंडीशन में एडजस्ट करने के लिए मल्टी-टेरेन सेलेक्ट सिस्टम भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement