scorecardresearch
 

330 kmph की टॉप स्पीड... 2.6 सेकेंड में पकड़ती है रफ्तार! बेहद शानदार है माधुरी दीक्षित की नई सुपरकार

माधुरी दीक्षित ने हाल ही में जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे की मशहूर कार Porsche 911 Tubro S खरीदी है. इस कार में पावरफुल इंजन के साथ ही अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Porsche 911 Tubro S
सांकेतिक तस्वीर: Porsche 911 Tubro S

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने कार कलेक्शन में एक और नए लग्ज़री मॉडल को शामिल किया है. सिनेमा के रूपहले पर्दे पर अपने अदाकारी से जलवे बिखरने वाली माधुरी ने जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे की मशहूर कार Porsche 911 Tubro S खरीदी है. हाल ही में माधुरी दीक्षित के पति डा. नेने को इस कार से मुंबई की सड़कों पर ड्राइव करते हुए देखा गया है. बताया जा रहा है कि, इस कार की कीमत 3.53 करोड़ रुपये है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी पोर्शे की यह कार कई मायनों में बेहद ख़ास है. 

Advertisement

माधुरी दीक्षित की इस कार में क्या है ख़ास: 

Porsche 911 Tubro S में कंपनी ने 3745 cc की क्षमता का 6 सिलिंडर, DOHC इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन 650 PS की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रतिघंटा है, कंपनी का दावा है कि ये कार महज 2.6 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस सुपरकार के साथ बतौर स्टैंडर्ड 20 इंच का अलॉय व्हील मिलता है, लेकिन कस्टमाइजेशन के दौरान 21 इंच का विकल्प भी दिया जाता है. 

Porsche 911 Tubro S
Porsche 911 Tubro S

Porsche की इस कार का इंटीरियर भी काफी लग्ज़री है. इसमें कई एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसका पूरा केबिन ही लैदर और कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है. जिसमें सिल्वर के एक्सेंट भी देखने को मिलते हैं. इसमें 18-वे एड्जेस्टेबल स्पोर्ट सीट्स के साथ 10.9-इंच का अत्याधुनिक ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. 

Advertisement

इस कार पर सरसरी नज़र: 

  • इंजन: 3745 cc 
  • ट्रांसमिशन: 8-स्पीड ऑटोमेटिक
  • एक्जेलरेशन: 2.6 सेकेंड 
  • टॉप स्पीड: 330 किलोमीटर प्रतिघंटा
  • कीमत: 3.53 करोड़ रुपये

इस कार में इलेक्ट्रिक स्लाइड टिल्टेड ग्लास सनरूफ के साथ बॉडी पर साइड स्कर्ट और रियर डिफ्यूजर दिया गया है. ऑटोमेटिक डिमिंग इंटीरियर और एक्सटीरियर मिरर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग एक्सटीरियर मिरर, पार्क असिस्टेंस, क्रूज कंट्रोल, स्मोकिंग पैकेज, अलार्म सिस्टम, टू-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, BOSE के सराउंड सिस्टम, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन, USB पोर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement
Advertisement