महिंद्रा एंड महिंद्रा ने देश में सैंगयोंग के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल रेक्स्टॉन का नया संस्करण आज पेश किया. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 19.96 लाख रुपये है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान जारी कर कहा कि नया मॉडल आरएक्स.6, रेक्स्टॉन के मौजूदा मॉडलों की रेंज को समृद्ध करेगा. रेक्स्टॉन को भारत में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी (वाहन खंड) विवेक नैय्यर ने कहा कि हम ग्राहकों से निरंतर प्रतिक्रिया लेते रहते हैं और उनकी जरूरतों के मुताबिक वाहनों को अद्यतन करते हैं.
ग्राहकों की मांग थी कि कंपनी एक मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल में आलीशान सुविधाएं डाले और रेक्स्टॉन आरएक्स 6 इस दिशा में एक कदम है.