स्वदेशी ऑटो दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एसयूवी स्कॉर्पियो के लिए नेक्स्ट जेनेरेशनIntelli-Hybrid टेक्नॉलजी लॉन्च की है. इंटेली हाइब्रिड तकनीक से लैस टॉप एंड मॉडल S10-2WD स्कॉर्पियो की मुंबई एक्स शोरूम कीमत 12.84 लाख रुपये है और जल्द ही इसकी बिक्री शुरू होगी.
इंटेली हाइब्रिड तकनीक की वजह से अब नई स्कॉर्पियो में फ्यूल की खपत 7 फीसदी तक कम होगी. भारत की पहली एसयूवी के तौर पर जानी जाने वाली स्कॉर्पियो देश में काफी पॉपुलर है.
कंपनी के मुताबिक इंटेली हाइब्रिड टेक्नॉलोजी एक्सेलेरेशन के दौरान इंजन को इलेक्ट्रिक पावर के जरिए असिस्ट करेगा. साथ ही जब गाड़ी रूकेगी तो ऑटोमैटिक इंजन बंद कर देगा. उदाहरण के तौर पर ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी रूकने से इंजन ऑफ हो जाएगा.
खास बात यह है कि यह देश की पहली एसयूवी है जिसमें वॉयस मैसेजिंग का फीचर दिया गया है. इसके अलावा यह इस सेग्मेंट में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और CRDe इंजन वाली पहली गाड़ी है.
अब इंटेली हाइब्रिड सिस्टम स्कॉर्पियो के तमाम वैरिएंट्स में दिए जाएंगे.