Marazzo की लॉन्चिंग के चार महीने बाद महिंद्रा ने इस शार्क इंस्पायर्ड MPV की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. मराजो की कीमत सारे वेरिएंट में करीब 30,000 रुपये से 40,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी. नई कीमतें 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होंगी. आपको बता दें महिंद्रा मराजो को इस साल सितंबर में 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था.
महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटोमोटिव डिवीजन के सेल्स और मार्केटिंग चीफ विजय राम नाकरा ने एक बयान में कहा, 'जैसा कि लॉन्चिंग के दौरान भी बताया गया था कि मराजो की कीमत, शुरुआती कीमत थी. इसलिए इसके लॉन्च के चार महीने की उचित अवधि के बाद हम इसकी कीमत बढ़ाने जा रहे हैं, जो 1 जनवरी 2019 से लागू होगा.'
पिछले महीने महिंद्रा की ओर से ये घोषणा की गई थी कि मराजो को देशभर में 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिले हैं. इसी महीने कंपनी ने मराजो के इंफोटेनमेंट सिस्टम को ऐपल कारप्ले के साथ अपडेट भी किया था. लॉन्च के वक्त Marazzo में केवल एंड्रॉयड ऑटो दिया गया था.
महिंद्रा की Marazzo को चार वेरिएंट- M2, M4, M6 और M8 में पेश किया गया था. इनकी कीमत क्रमश: 9,99,000 रुपये, 10,95,000 रुपये, 12,40,000 रुपये और 13,90,000 रुपये रखी गई थी.
माराजो को महिंद्रा डिजाइन स्टूडियो और महिंद्रा के स्वामित्व वाले पॉपुलर इटालियन डिजाइन हाउस 'पिनइनफारनिया' ने मिलकर डिजाइन किया है. इसकी इंजीनियरिंग महिंद्रा नार्थ अमेरिका टेक्निकल सेंटर और चेन्नई की महिंद्रा रिसर्च वैली ने मिल कर की है.
मैकेनिकल तौर पर बात करें तो Marazzo में 1.6-लीटर, फोर-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 128 bhp का पावर और 320 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.