अगर आप महिन्द्रा एसयूवी स्कॉर्पियो एक्स चलाते हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है.महिन्द्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो एक्स को वापस मंगाने का फैसला किया है.
इस मॉडल के प्रेशर वॉल्व में दिक्कत की शिकायतें आ रही हैं. इसी के चलते कंपनी ने डिफेक्टिव प्रेशर वॉल्व की जांच करके उसे बदलने का फैसला किया है. अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक कंपनी ने मई 2012 से नवंबर 2013 तक बनी तमाम एक्स वेरियंट गाड़ियों को वापस बुलाने का फैसला किया है. कुल 23,519 स्कॉर्पियो वापस बुलाई जाएंगी.
कंपनी के इंजीनियर स्कॉर्पियो के प्रेशर वॉल्व की जांच करेंगे. इसके बाद डिफेक्टिव पार्ट को बिना शुल्क बदल दिया जाएगा. एक साल में यह दूसरा मौका है कि कंपनी स्कॉर्पियो गाड़ियों को वापस बुला रही है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 985 स्कॉर्पियो गाड़ियों को वापस बुलाया था.
जुलाई 2012 में सोसायटी फॉर इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्रस ने एक नई आचार संहिता बनाई थी जिसके तहत कार निर्माताओं से कहा गया था कि वे गाड़ियों में कोई डिफेक्ट रहने पर उसे वापस बुला लें.