scorecardresearch
 

महिंद्रा ने जारी किया कॉम्पैक्ट एसयूवी S101 का टीजर जारी

महिंद्रा ने अपनी अगली कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी किया है. हाल ही में कंपनी ने TUV 300 लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Mahindra S101
Mahindra S101

Advertisement

स्वदेशी कंपनी महिंद्रा नई एसयूवी लॉन्च के लिए तैयार है. कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है जिसमें इसा एसयूवी का कोडनेम S101 (KUV300) दिखाया गया है. कंपनी इसके ऑफिशियल नाम का ऐलान शुक्रवार को करेगी. 

इस एसयूवी को रोड टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है जहां यह क्रॉस ओवर जैसी दिख रही है. हाल ही में कंपनी ने TUV 300 लॉन्च किया है. रोड टेस्टिंग इमेज देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, स्पोर्टी बंपर और मस्कुलर कैरेक्टर्स लाइन्स जैसे फीचर्स हैं.

खबरों के मुताबिक यह एसयूवी XUV 500 वाले ही चेसिस पर बनी है जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव आर्किटेक दिया गया है. इसमें नया 1.2L तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन होगा और दूसरे मॉडल में 1.5 लीटर mHawk 80 डीजल इंजन होगा जो महिंद्रा TUV 300 में लगा है. फिलहाल इसके लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, पर जनवरी के आखिर में इसके लॉन्च की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement