scorecardresearch
 

भारत में बंद किया गया महिंद्रा Scorpio का ये वैरिएंट

Mahindra ने गुप्त रूप से भारत में Scorpio के ऑटोमैटिक वैरिएंट को बंद कर दिया है. इसी वजह से कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट से इस कार के सारे स्पेसिफिकेशन्स को हटा दिया गया है.

Advertisement
X
Mahindra Scorpio AT
Mahindra Scorpio AT

Advertisement

Mahindra ने गुप्त रूप से भारत में Scorpio के ऑटोमैटिक वैरिएंट को बंद कर दिया है. इसी वजह से कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट से इस कार के सारे स्पेसिफिकेशन्स को हटा दिया गया है. Scorpio के लिए महिंद्रा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल में भी एक ट्वीट को रिप्लाई देते हुए भी इस खबर की पुष्टि की गई है कि Scorpio के ऑटोमैटिक वैरिएंट को बंद कर दिया गया है.

फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मीडिया में भी बंद किए जाने के कारणों की कोई खबर नहीं है और सभी कंपनी कि तरफ से किसी भी प्रतिक्रिया के इंतजार में हैं. हमारा मानना है कि कम डिमांड और कम बिक्री इसकी वजह हो सकती है. हमने कुछ समय पहले आपको ये खबर भी दी थी कंपनी स्कॉर्पियो का एक नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है. ऐसे में पुराने स्टॉक को खत्म करना भी इसका कारण हो सकता है.

Advertisement

इन सारे कारणों अभी तब तक मुहर नहीं लगाई जा सकती जब तक कंपनी खुद इसे सही ठहरा दे. तब तक कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार करना सही रहेगा. Mahindra Scorpio AT को भारत में 2015 में लॉन्च किया गया था. इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है जो 120 bhp का पॉवर और 280 Nm का पिक टॉर्क जेनेरेट करता है.

ट्रांसमिशन के लिए इसमें सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. Scorpio AT दो वैरिएंट 2WD और 4WD में मौजूद था. इनकी कीमत क्रमश: 13.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) और 14.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) थी. Scorpio 5 स्पीड गेयरबॉक्स में भी उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement