scorecardresearch
 

आ रही है सस्ती Mahindra Thar 4x4! जानिए कब होगी लॉन्च और क्या हो सकती है कीमत

कंपनी ने बीते जनवरी महीने में Mahindra Thar के नए किफायती रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट को लॉन्च किया था. अब जल्द ही बाजार में Maruti Jimny की एंट्री होने जा रही है, इससे पहले महिंद्रा Thar 4x4 के सस्ते वेरिएंट को लॉन्च करने की सोच रही है.

Advertisement
X
Mahindra Thar
Mahindra Thar

महिंद्रा थार अपने सेग्मेंट की सबसे मशहूर एसयूवी में से एक है. फोर व्हील ड्राइव तकनीक से लैस इस एसयूवी को सबसे बेहतर ऑफरोडिंग व्हीकल के तौर पर देखा जाता है. हाल ही में कंपनी ने Thar के किफायती वेरिएंट को रियर-व्हील ड्राइव (RWD) के तौर पर पेश किया था. अब ख़बर आ रही है कि, कंपनी इसके फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम से लैस सस्ते वेरिएंट को बाजार में उतारने की योजना बना रही है. 

Advertisement

Mahindra Thar इस समय दो ब्रॉड ट्रिम में आती है जिसमें AX(O) और LX शामिल हैं, जो कि दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अब एक और नए एंट्री लेवल वेरिएंट को पेश कर सकती है जो कि मौजूदा AX(O) से नीचे पोजिशन करेगी और इससे किफायती होगी. हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. 

ये भी बताया जा रहा है कि, इस नए किफायती वेरिएंट को AX AC नाम दिया जाएगा और इसे कंपनी 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में महिंद्रा थार के RWD वेरिएंट को पेश किया था, जिसकी शुरुआती कीमत इस समय 9.99 लाख रुपये है. वहीं इसके फोर व्हील ड्राइव (4x4) की शुरुआती कीमत 13.59 लाख रुपये है. ऐसा माना जा रहा है कि नए किफायती वेरिएंट की कीमत इससे कम होगी. 

Advertisement
Mahindra Thar
Mahindra Thar

हटाए जा सकते हैं कुछ फीचर्स: 

जाहिर है कि किफायती वेरिएंट में कंपनी कुछ बदलाव करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस वेरिएंट में कुछ चुनिंदा फीचर्स को हटा सकती है जो कि मौजूदा AX(O) में दिए जाते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी एसयूवी के लॉन्च के वक्त ही पता चल सकेगी. ये वेरिएंट फॉवर्ड फेसिंग 4 सीटों से लैस होगी. ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी जल्द ही बाजार में आने वाली Maruti Jimny के चलते थार के सस्ते वेरिएंट को पेश करने में लगी है. 

बता दें कि, मारुति सुजुकी की योजना है कि आगामी मई महीने में Maruti Jimny के फाइव डोर मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इस एसयूवी को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था और उसी वक्त इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. ख़बर है कि अब तक मारुति जिम्नी के 25,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है और इसके कीमतों का खुलासा मई महीने में किया जाएगा. 


 

Advertisement
Advertisement