scorecardresearch
 

हो जाइये तैयार: 15 अगस्त को आ रही है 5-डोर Mahindra Thar! जानिए क्या होगा ख़ास

Mahindra Thar अपने सेग्मेंट में सबसे मशहूर ऑफरोडिंग SUV में से एक है. अब इसके 5-डोर वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी है, जिसे देश में अलग-अलग मौकों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से Maruti Jimny को टक्कर देगी.

Advertisement
X
Mahindra Thar 5 Door
Mahindra Thar 5 Door

Mahindra Thar के फाइव डोर वर्जन का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी ख़बर है. कंपनी इस साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर अपने इस ऑफरोडिंग एसयूवी के 5-डोर वर्जन को पेश करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल इसे केवल प्रदर्शित मात्र किया जाएगा. ये दिन महिंद्रा के लिए बेहद ही ख़ास है महिंद्रा ने 15 अगस्त 2020 को थार के लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल से पर्दा उठाया था. कंपनी इस एसयूवी को एक ग्लोबल इवेंट के दौरान साउथ अफ्रीका में पेश करेगी, पिछली बार ये इवेंट यूके में आयोजित किया गया था. 

Advertisement

भारत के अलावा साउथ अफ्रीका भी महिंद्रा के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण बाजार है. कंपनी साउथ अफ्रीका के मार्केट में साल 1996 से वाहनों की बिक्री कर रही है, बताया जा रहा है कि आने वाले समय में कुछ और मॉडल जैसे एक्सयूवी 300, एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो-एन को भी वहां पर पेश किए जाने की योजना है. हालांकि भारत में Mahindra Thar 5-Door की बिक्री के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना होगा. 

Mahindr Thar

देश भर में महिंद्रा थार के फैंस के बीच एक ऐसा वर्ग भी है जो कि इसके 5-डोर वेरिएंट के लॉन्च होने का इंतजार कर रहा है. बीते दिनों जब Maruti Jimny के 5-डोर वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया गया था, उसी वक्त महिंद्रा की तरफ से एक बयान आया कि, कंपनी अपने Thar 5-Door को अगले साल यानी 2024 तक भारत में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. 

Advertisement

Mahindra Thar 5-Door में क्या होगा ख़ास: 

सबसे पहली बात ये कि, इसमें 5 दरवाजे दिए जाएंगे जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले SUV में एंट्री और एक्जिट को और भी सुगम बनाएंगे. साथ ही ये साइज में ज्यादा बड़ी होगी, जिससे आपको केबिन के भीतर बेहतर स्पेस मिलेगा. इसमें 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था मिलेगी. इसे कंपनी 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. इसी इंजन का इस्तेमाल मौजूदा मॉडल में भी किया जाएगा. 

Mahindra Thar

मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स:

थार 5-डोर में न केवल अतिरिक्त दरवाजे मिलेंगे बल्कि कंपनी इस एसयूवी में बेहतर और एडवांस फीचर्स को भी शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी. जैसा कि सनरूफ अब कन्फर्म हो गया है तो इसमें बेहतर फीचर्स की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, संभव है कि इसमें सॉफ्ट-टॉप वैरिएंट न दिया जाए. महिंद्रा थार 5-डोर को फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, एक अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, केबिन में अधिक स्टोरेज स्पेस, दूसरी पंक्ति के लिए दो अलग-अलग सीटों सहित कई बैठने के विकल्प और इंटीरियर को प्रीमियम ट्च दिया जा सकता है.

Jimny को मिलेगी कड़ी टक्कर: 

बतौर ऑफरोडिंग लाइफस्टाइल व्हीकल महिंद्रा थार सीधे तौर पर मारुति जिम्नी को टक्कर देगी, जिसे हाल ही में 12.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. हालांकि जिम्नी केवल एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ ही आती है, वहीं थार में ग्राहकों को मल्टीपल इंजन ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा. इसके अलावा थार का इंजन ज्यादा बड़ा और पावरफुल भी है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि महिंद्रा थार 5-डोर को किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement