scorecardresearch
 

Mahindra Thar खरीदना पड़ेगा महंगा! कंपनी ने बढ़ाई कीमत, देखें नई प्राइस लिस्ट

Mahindra Thar के किफायती RWD वेरिएंट के बाद कंपनी इसके 4WD वेरिएंट में भी एक सस्ता मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि, कंपनी इस नए किफायती वेरिएंट को AX AC नाम दे सकती है.

Advertisement
X
Mahindra Thar
Mahindra Thar

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Mahindra Thar के किफायती RWD वेरिएंट को लॉन्च किया था. इस नए वेरिएंट के आने के बाद थार के शौकीनों ने थोड़ी राहत की सांस ली थी. लेकिन अब ख़बर आ रही है कि कंपनी ने थार रेंज की कीमतों को अपडेट करते हुए इसमें इजाफा किया है. कंपनी ने Mahindra Thar की कीमतों में तकरीबन 1.05 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है. बताया जा रहा है कि, नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) नॉर्म्स के तहत व्हीकल को अपडेट किए जाने के कारण इसकी कीमत में इजाफा हुआ है. 

Advertisement

कीतनी महंगी हुई Thar: 

जो ग्राहक LX हार्ड टॉप डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट को ऑर्डर करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें तगड़ा झटका लगेगा. इस वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 1.05 लाख रुपये तक का इजाफा किया गया है. वहीं AX (O) हार्ड टॉप डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट की कीमत में 55,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट में समानरूप से 28,200 रुपये का इजाफा किया गया है. 

Mahindra Thar RWD
Mahindra Thar RWD

Mahindra Thar के कीमतों में हुए इस इजाफे के बाद, थार रेंज अब AX (O) डीजल RWD वेरिएंट की कीमत 10.54 लाख रुपये और AX (O) डीजल 4WD ट्रिम के लिए 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं LX रेंज की कीमत 12.04 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि LX डीजल ऑटोमेटिक 4WD वेरिएंट के लिए 16.77 लाख रुपये खर्च करने होंगे. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार दी गई हैं. 

Advertisement

आ रही है सस्ती Mahindra Thar 4x4:

कंपनी Thar के फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम से लैस सस्ते वेरिएंट को बाजार में उतारने की योजना बना रही है.Mahindra Thar इस समय दो ब्रॉड ट्रिम में आती है जिसमें AX(O) और LX शामिल हैं, जो कि दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अब एक और नए एंट्री लेवल वेरिएंट को पेश कर सकती है जो कि मौजूदा AX(O) से नीचे पोजिशन करेगी और इससे किफायती होगी. इस नए किफायती वेरिएंट को AX AC नाम दिया जाएगा और इसे कंपनी 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है.

Advertisement
Advertisement