scorecardresearch
 

कॉम्पैक्ट SUV के रूप में आएगी नई महिंद्रा बोलेरो

भारतीय कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा जल्द ही बाजार में अपनी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने जा रही है. इसका ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है और इसके उत्पादन के लिए तैयारियां शुरू की जा रही हैं. यह है U301 और यह मिनी बोलेरो के नाम से पुकारी जा रही है. यह पिछले वाले बोलेरो से लंबाई में थोड़ी छोटी होगी.

Advertisement
X
महिन्द्रा बोलेरो
महिन्द्रा बोलेरो

भारतीय कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा जल्द ही बाजार में अपनी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने जा रही है. इसका ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है और इसके उत्पादन के लिए तैयारियां शुरू की जा रही हैं. यह है U301 और यह मिनी बोलेरो के नाम से पुकारी जा रही है. यह पिछले वाले बोलेरो से लंबाई में थोड़ी छोटी होगी.

Advertisement

बताया जाता है कि महिन्द्रा एंड महिन्द्रा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्रामीण भारत के लिए उतारेगी. इसमें बोलेरो की कई खूबियां हैं और इसमें काफी नयापन होगा. इसमें एल्युमिनियम और क्रोम का इस्तेमाल होगा, जिससे यह गाड़ी हल्की और चमकदार दिखेगी. इसका स्टियरिंग व्हील खास तरह का होगा. समझा जाता है कि इसके टॉप एंड मॉडल में स्टियरिंग पर कंट्रोल भी होंगे.

समझा जा रहा है कि इसके डीजल और पेट्रोल दोनों ही संस्करण होंगे. यह फोर व्हील ड्राइव नहीं होगा. वैसे इस तरह के मॉडल बाद में बनाने की भी चर्चा है. इसकी छुपी हुई तस्वीरों को देखकर लगता है कि इसकी छत ज्यादा ऊंची नहीं होगी. हालांकि इसकी कीमत के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है, लेकिन समझा जाता है कि यह सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी.

Advertisement
Advertisement