scorecardresearch
 

अगले महीने लॉन्च होने वाली KUV 100 इन खूबियों से होगी लैस

महिंद्रा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी KUV 100 की पहली झलक पेश की है. कंपनी इसे 15 जनवरी को लॉन्च करेगी. 

Advertisement
X
KUV 100
KUV 100

Advertisement

स्वदेशी ऑटो कंपनी महिंद्रा अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी KUV100 के लिए देश भर में प्री बुकिंग शुरू की है. कंपनी इसे 15 जनवरी 2016 को लॉन्च करेगी. पिछले दिनों कंपनी ने कोडनेम S101 से इसका टीजर जारी किया था. KUV को कंपनी ने कूल यूटिलिटी व्हीकल बताया है.

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 4 पेट्रोल और डीजल वर्जन में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक इसके मॉडल का डिजाइन बनाने में पिछले 4 साल से काम चल रहा था और इस पर 500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस एसयूवी के नए mFalcon इंजन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. कंपनी के सीईओ प्रवीन शाह ने कहा कि इसे खासतौर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

इस एसयूवी में सुरक्षा के लिए एबीएस और एयरबैग जैसी सुविधाएं होंगी. KUV 100 सात कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी जिनमें फायरी ऑरेंज, फ्लैमबॉयंट रेड, डैज्लिंग सिल्वर, एक्वामरीन, पर्ल व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और डिजाइनर ग्रे शामिल हैं. KUV 100 के ब्रांड एम्बेस्डर वरुण धवन ने कहा कि इस एसयूवी की 1000 यूनिट्स पहले से बनाए जा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement