scorecardresearch
 

ईकोस्पोर्ट, डस्टर को टक्कर देने की तैयारी में महिन्द्रा

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए दो नए प्रोडक्ट ला रही है. उसके पिछले दो प्रोडक्ट बाजार में सफल नहीं हुए. अब कंपनी पूरी तैयारी के साथ चार मीटर से कम लंबे एसयूवी सेगमेंट में फिर से हंगामा करना चाहती है. इसके लिए वह दो कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है और इनका परीक्षण दक्षिण भारत में चल रहा है.

Advertisement
X
महिंद्रा एंड महिंद्रा का लोगो
महिंद्रा एंड महिंद्रा का लोगो

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए दो नए प्रोडक्ट ला रही है. उसके पिछले दो प्रोडक्ट बाजार में सफल नहीं हुए. अब कंपनी पूरी तैयारी के साथ चार मीटर से कम लंबे एसयूवी सेगमेंट में फिर से हंगामा करना चाहती है. इसके लिए वह दो कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है और इनका परीक्षण दक्षिण भारत में चल रहा है.

Advertisement

सांगयोंग ने लॉन्च की कॉम्पैक्ट एसयूवी टिवोली

इन्हें महिन्द्रा एस 101 और एस 102 का नाम दिया गया है. लेकिन दोनों एक दूसरे से अलग हैं. बताया जा रहा है कि एस 102 दरअसल फोर्ड के पॉपुलर एसयूवी ईकोस्पोर्ट को टक्कर देगा. यह इस साल के मध्य में उतारा जाएगा. कंपनी इसमें ज्यादा से ज्यादा जगह अंदर देने की कोशिश कर रही है. इसके गियर बॉक्स को डैशबोर्ड की तरफ खिसकाया जा रहा है ताकि पीछे बैठने वाले यात्री को टांगें फैलाने में आसानी हो.

ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसे छह सीटों वाला एसयूवी बनाना चाह रही है. इसके लिए कंपनी 1.2 लीटर का एक नया पेट्रोल इंजन भी तैयार कर रही है. डीजल इंजन संभवतः उसके किसी एसयूवी का ही होगा. यह एसयूवी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला भी होगा. कंपनी का दूसरा एसयूवी थोड़ा बड़ा होगा. यह सात सीटों वाला हो सकता है और फोर व्हील ड्राइव होगा. इसका इंजन 1.5 लीटर का डीजल वाला होगा. यह पहाड़ी रास्तों और उबड़ खाबड़ सड़कों के लिए है.

Advertisement
Advertisement