scorecardresearch
 

3.54 लाख कीमत और 33Km का माइलेज...! छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये किफायती कारें

Entry Level Cars: मारुति सुजुकी एंट्री लेवल कार सेग्मेंट में सबसे ज्यादा मशहूर ब्रांड है. वहीं रेनो की क्विड भी इस सेग्मेंट में अपने ख़ास स्पोर्टी लुक के चलते मशहूर रही है. इस लिस्ट में शामिल कारों की शुरुआती कीमत महज 3.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Advertisement
X
Cheapest Hatchback Cars
Cheapest Hatchback Cars

एक छोटी फैमिली के लिए किफायती हैचबैक कारों को सबसे मुफीद माना जाता है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते एंट्री लेवल हैचबैक (Hatchaback) को लोग काफी पसंद करते हैं. यदि आप भी एक ऐसी ही कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप बेहद कम खर्च में ही किफायती कार के मालिक बन सकते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें देश की सबसे सस्ती एंट्री लेवल हैचबैक कारों को शामिल किया गया है. ये कारें न केवल कीमत में कम हैं बल्कि अपने लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के लिए भी जानी जाती हैं. तो आइये एक नज़र डालते हैं उन कारों पर- 

Advertisement

Maruti S-Presso: 

हम अपने इस लिस्ट की शुरुआत मारुति सुजुकी की मिनी कार एस-प्रेसो से कर रहे हैं. हालांकि ये एक हैचबैक कार है, लेकिन इसके स्पोर्टी लुक और हाई स्टांस के चलते इसे खूब पसंद किया जाता है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती है, ये कार कुल 6 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें सॉलिड सिज़ल ऑरेंज, सॉलिड फायर रेड, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल स्टेरी ब्लू और सॉलिड व्हाइट शामिल है. 

Maruti Suzuki S-Presso
Maruti Suzuki S-Presso

कंपनी ने इस कार में 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है और इसका इंजन 56.69PS की पावर और 82.1Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गिरयबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. हालांकि सीएनजी वेरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही आता है.

Advertisement

इसके फीचर्स की लिस्ट में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट में पावर्ड विंडो और कीलेस एंट्री शामिल हैं. वहीं सेफ्टी के तौर पर मारुति ने एस-प्रेसो में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर दिया है. 

कीमत: 4.25 लाख से 6.10 लाख रुपये
माइलेज: 24.12kmpl पेट्रोल, 32.73km सीएनजी

Renault KWID: 

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता रेनो की एंट्री लेवल हैचबैक कार क्विड भी आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकती है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली इस कार की शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है. इसका 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन 54PS की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.0 लीटर इंजन 68PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं, हालांकि बड़ा इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है.

Renault Kwid
Renault Kwid

इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट और 14 इंच के ब्लैक व्हील मिलते हैं. अन्य फीचर्स में कीलेस एंट्री, मैनुअल एयर कंडिशन और इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू (ORVM's) भी शामिल हैं. वहीं स्टैंडर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग दिया गया है. क्लाइंबर वेरिएंट में सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ-साथ ड्राइवर सीट बेल्ट के लिए प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर भी मिलता है.

Advertisement

कीमत: 4.70 लाख से 6.33 लाख रुपये
माइलेज: 21.46Kmpl मैनुअल, 22.3Kmpl ऑटोमेटिक

Maruti ALTO: 

मारुति सुजुकी अल्टो रेंज इस समय बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 के तौर पर उपलब्ध है. यहां पर इन दोनों की बिक्री को शामिल किया गया है. इसके एंट्री लेवल मॉडल में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कुल चार रंगों अपटाउन रेड, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और सॉलिड व्हाइट कलर में आने वाली इस कार की कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 31 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.

Maruti Suzuki Alto K10
Maruti Suzuki Alto K10


Alto K10 है ज्यादा पावरफुल:

इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K10c डुअलजेट इंजन वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया है. हालांकि पेट्रोल मोड में ये इंजन 65 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट घटकर 55 bhp और टॉर्क 82 Nm हो जाता है. सीएनजी वेरिएंट को कंपनी ने केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया है.

Advertisement

Alto K10 में कंपनी ने 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मैनुअल एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

कीमत: ऑल्टो 800- 3.54 लाख से 5.13 लाख, ऑल्टो के10 - 3.99 लाख से 5.95 लाख रुपये
माइलेज: 22.05Kmpl पेट्रोल, 31.59 Kmpl सीएनजी 
 
डिस्क्लेमर: यहां पर कारों की कीमत एक्स-शोरूर दिल्ली के अनुसार दी गइ है, वहीं माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. आमतौर पर कार का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल, पे-लोड और रोड कंडिशन जैसी परिस्थितियों पर निर्भर करता है, इसलिए रियल वर्ल्ड में माइलेज में भिन्नता संभव है. 

Advertisement
Advertisement