scorecardresearch
 

डस्टर और ईकोस्पोर्ट को टक्कर देने के लिए मारुति ला रही है नई SUV

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई SUV मारुति एस-क्रॉस लाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कार का ट्रायल हिमालय में हो रहा है. कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2014 में पहली बार प्रदर्शित किया था. यह जानकारी एक ऑटोमोबाइल न्यूज वेबसाइट ने दी है.

Advertisement
X
मारुति एस-क्रॉस
मारुति एस-क्रॉस

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई SUV मारुति एस-क्रॉस लाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कार का ट्रायल हिमालय में हो रहा है. कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2014 में पहली बार प्रदर्शित किया था. यह जानकारी एक ऑटोमोबाइल न्यूज वेबसाइट ने दी है.

Advertisement

उसके मुताबिक यह वाहन अगले साल के शुरू में ही लॉन्च हो पाएगा लेकिन कंपनी इस पर बहुत तेजी से काम कर रही है. कंपनी इसे भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बना रही है. इसलिए इसका ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है. यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इसे फोर व्हील ड्राइव बना रही है या टू व्हील. लेकिन अंदाजा है कि यह सुज़ुकी के ऑलग्रिप ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम पर आधारित होगा. इसमें 16 इंच का एलॉय व्हील होगा.

यह SUV एकदम उस तरह की नहीं है और इसमें कार जैसे फीचर ज्यादा हैं. मारुति एस-क्रॉस में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैम्पस होंगे जैसा ऑडी या अन्य महंगी कारों में होते हैं. इसके अंदर में दो तरह के रंग इस्तेमाल होंगे. कंपनी इसमें कई तरह के उपकरण लगाने का इरादा रखती है. समझा जाता है कि इसका स्टियरिंग व्हील मारुति की किसी कार का ही होगा ताकि दाम ज्यादा बढ़ने न पाए.

Advertisement

उम्मीद की जा रही है कि यह 1.6 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन होगा जो 118 बीएचपी पॉवर देगा. यह इंजिन मारुति खुद नहीं बनाएगी बल्कि फिएट से लेगी. इसमें 6 गियर होंगे.

इसकी कीमत के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन समझा जाता है कि यह 13 लाख रुपये से शुरू होगी. यह रेनो के डस्टर, फोर्ड के ईकोस्पोर्ट, निसान टेरानो और महिन्द्रा xuv को भी टक्कर देगी.

Advertisement
Advertisement