scorecardresearch
 

NEXON, Venue... या फिर Sonet, इन गाड़ियों के आगे कहां टिकती है Maruti FRONX! पढ़िए डिटेल कंपैरिजन

Maruti Fronx को कंपनी ने पहली बार बीते ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था, उसी वक्त इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक इसके 23,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है.

Advertisement
X
Maruti Fronx Vs Tata Nexon
Maruti Fronx Vs Tata Nexon

इंडियन मार्केट में छोटी एसयूवी गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते इन मिनी-एसयूवी गाड़ियों को खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में मारुति सुजुकी ने भी अपनी नई एसयूवी Maruti Fronx को लॉन्च किया है, प्रीमियम हैचबैक Baleno पर बेस्ड इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख रुपये तक जाती है. 

Advertisement

लॉन्च होते ही Maruti Fronx एसयूवी की तुलना बाजार में पहले से मौजूद मॉडलों Nexon, Venue और Sonet से होने लगी है. ऐसे में बहुत से ग्राहकों के जेहन में ये सवाल आ रहा है कि, आखिर अपने बजट में Fronx इन एसयूवी कारों के सामने कहां टिकती है? या फिर इनमें से कौन सी गाड़ी उनके लिए पैसा वसूल है? आज हम आपको अपने इस लेख में इंफोग्रॉफिक्स के जरिए यही समझाने की कोशिश करेंगे. 

इन एसयूवी कारों की साइज: 

सबसे पहले हम बात करेंगे इन गाड़ियों के साइज़ की, तो लंबाई में फ्रांक्स, वेन्यू और सॉनेट ये तीनों ही एक बराबर हैं, जिनकी लंबाई 3995 मिमी है. वहीं नेक्सॉन लंबाई में थोड़ी छोटी है, जिसकी कुल लेंथ 3993 मिमी है. चौड़ाई में ये चारों गाड़ियां एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न हैं. इनमें से नेक्सॉन सबसे ज्यादा चौड़ी है, इसकी चौड़ाई 1811 मिमी है. जबकि, वेन्यू 1770 मिमी, सॉनेट 1790 मिमी और सबसे कम चौड़ाई है फ्रांक्स की जो कि 1765 मिमी है. उंचाई में सॉनेट ने बाजी मारी है, जो कि 1642 मिमी उंची है, जबकि नेक्सॉन 1606 मिमी और वेन्यू 1617 मिमी है. सबसे कम उंचाई फ्रांक्स की है, जो केवल 1550 मिमी उंची है. इन चारों गाड़ियों में 16 इंच का व्हील दिया गया है. 

Advertisement
मॉडल Maruti Fronx Tata Nexon Hyundai Venue Kia Sonet 
लंबाई   3995 मिमी  3993 मिमी 3995 मिमी 3995 मिमी
चौड़ाई 1765 मिमी 1811 मिमी 1770 मिमी 1790 मिमी  
उंचाई 1550 मिमी 1606 मिमी 1617 मिमी  1642 मिमी
व्हीलबेस 2520 मिमी 2498 मिमी 2500 मिमी 2500 मिमी
फ्यूल टैंक 37 लीटर  44 लीटर 45 लीटर   45 लीटर  
Engine Comparison
Engine Comparison

पावर और परफॉर्मेंस: 

छोटे और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में पेट्रोल इंजन सबसे ज्यादा मशहूर हैं. इस सेग्मेंट में 1 लीटर टर्बो और 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का बोलबाला देखने को मिल रहा है. छोटे इंजन बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही अच्छा माइलेज भी देते हैं. इसके अलावा इनका मेंटनेंस कॉस्ट भी काफी कम होता है. मारुति ने Fronx में 1 लीटर टर्बो और 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं नेचुरल एस्पिरेटेड K-सीरीज इंजन 89.73 PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाकी अन्य एसयूवी के इंजन परफॉर्मेंस के लिए आप इंफोग्रॉफिक्स देख सकते हैं. 

Features Comparison
Features Comparison

इन फीचर्स से लैस हैं गाड़ियां: 

Maruti Fronx में कंपनी ने वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स दिए हैं. वहीं Nexon में 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटो AC रियर वेंट्स के साथ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, वंटिलेटेड सीट्स, 8 स्पीकर, एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement
Features Comparison
Features Comparison

Venue में कंपनी ने  एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, 8 इंच का टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं दी हैं. सबसे आखिरी में Sonet में सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो AC, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एक एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Safety Comparison
Safety Comparison

सेफ्टी भी है जरूरी: 

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर Maruti Fronx में हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, साइड और कर्टन एयरबैग, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर (इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ), सभी 3-पॉइंट ईएलआर सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर (इलेक्ट्रिक), एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट सिस्टम, इनसाइड रियर व्यू मिरर (डे/नाइट) जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Safety Comparison
Safety Comparison

वहीं Nexon, जो कि देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी कार है इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसके अलावा Venue में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट यात्रियों की सेफ्टी सुनिश्चित करते हैं. वही Sonet के सेफ्टी फीचर्स काफी हद तक Venue जैसे ही हैं, लेकिन कंपनी ने 6 एयरबैग को अब बतौर स्टैंडर्ड फीचर अपने वाहनों में शामिल कर दिया है. 

Advertisement
Boot Comparison
Boot Comparison

लगेज के लिए स्पेस: 

5 सीटों वाली इन गाड़ियों में लगेज स्पेस भी काफी बेहतर है. इस मामले में Sonet सबसे आगे है, जिसमें 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. वहीं नेक्सॉन और वेन्यू में 350 लीटर और Maruti Fronx में सबसे कम 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. तो यदि आप ज्यादा लगेज के साथ ट्रैवेल करते हैं तो संभव है कि आपको Fronx के साथ डिग्गी में स्पेस को लेकर समझौता करना पड़े. 

Mileage Comparison
Mileage Comparison

माइलेज को लेकर क्या है रिपोर्ट: 

किसी भी कार खरीदार के लिए कार की कीमत के बाद उसका माइलेज सबसे ज्यादा फोकस वाला एरिया होता है. फ्यूल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग ज्यादा माइलेज वाली कारों को तरजीह दे रहे हैं. इस मामले में Maruti Fronx बाजी मारती नज़र आ रही है, कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी औसतनब 21 से 22 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं अन्य सभी एसयूवी 17 से 18 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती हैं. 

Price Comparison
Price Comparison


जेब पर कितना पड़ेगा बोझ: 

इन चारों एसयूवी की कीमत में बहुत ही मामूली अंतर है, फिर भी बेस मॉडल या यूं कहें कि शुरुआती कीमत के लिहाज से Maruti Fronx सबसे सस्ती है. वहीं नेक्सॉन और सॉनेट की शुरुआती कीमत में महज 1 हजार रुपये का अंतर है जो कि तकरीबन 7.80 लाख रुपये है. इसके अलावा वेन्यू की कीमत 7.72 लाख रुपये से शुरू होती है. यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं. 

Advertisement
Advertisement