scorecardresearch
 

मारुति, होंडा और हुंडई की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जीएम और महिंद्रा बैक गियर में

देश के वाहन बाजार में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं. नवंबर में मारुति सुजुकी,हुंडई, होंडा और टोयोटा जैसी कार कंपनियों की बिक्री में अच्छा इजाफा हुआ. वहीं, जनरल मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड इंडिया जैसी कुछ अन्य कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश के वाहन बाजार में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं. नवंबर में मारुति सुजुकी, हुंदै, होंडा और टोयोटा जैसी कार कंपनियों की बिक्री में अच्छा इजाफा हुआ. वहीं, जनरल मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड इंडिया जैसी कुछ अन्य कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई.

Advertisement

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति की घरेलू बाजार में बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 1,00,024 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल नवंबर में कंपनी की बिक्री 85,510 इकाई रही थी. कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉडल स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज और डिजायर की बिक्री नवंबर में 13.8 प्रतिशत बढ़कर 37,339 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 32,804 इकाई रही थी.

अक्टूबर में पेश सियाज की कंपनी ने 5,232 इकाइयां बेचीं. नवंबर में कंपनी की सेडान एसएक्स 4 की बिक्री 200 इकाई की रही. इसी तरह कंपनी की ईको और ओमनी वैन की बिक्री 52.1 प्रतिशत बढ़कर 12,203 इकाई हो गई.

मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंडई की नवंबर की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 35,511 इकाई रही. पिछले साल इसी महीने में कंपनी की बिक्री 33,501 इकाई रही थी.नवंबर में घरेलू बाजार में होंडा के कारों की बिक्री 64 प्रतिशत बढ़कर 15,263 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 9,332 इकाई रही थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री हालांकि इस दौरान 11 प्रतिशत घटकर 32,100 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 36,261 इकाई थी.

Advertisement

अक्टूबर में त्योहारी सीजन के बावजूद मारुति, हुंडई और महिंद्रा बिक्री में खास बढ़ोतरी दर्ज करने में विफल रही थीं.

टोयोटा किलरेस्कर मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 12,175 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 10,208 इकाई रही थी. फोर्ड इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 28.42 प्रतिशत घटकर 5,661 इकाई पर आ गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 7,909 इकाई रही थी. जनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री में भी गिरावट आई. यह 33.1 प्रतिशत घटकर 6,214 से 4,157 इकाई पर आ गई.

दुपहिया वाहनों में टीवीएस मोटर की धूम
टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर घरेलू बाजार में 1,79,453 इकाई रही. पिछले साल नवंबर में कंपनी की बिक्री 1,35,218 इकाई रही थी. वहीं, रॉयल एनफील्ड की घरेलू बाजार में बिक्री 53 प्रतिशत बढ़कर 27,198 इकाई रही, जो पिछले साल नवंबर में 17,752 इकाई रही थी.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement