देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने वाहनों के दाम 31,600 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. वाहन क्षेत्र को मिली उत्पाद शुल्क छूट समाप्त होने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क की समीक्षा के बाद एक जनवरी 2015 से कीमतें बढ़ायी गयी हैं.
यह बढ़ोतरी सभी मॉडलों पर की गयी है. जहां ओमनी वैन के दाम 7,850 रुपये बढ़ाए गये हैं वहीं मध्यम आकार की सेडान सिआज दाम 31,600 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. लोकप्रिय अॉल्टो के दाम 8,500 से 12,700 रुपये तक बढ़ाए गए हैं. इस बढ़ोतरी से पहले इस मॉडल की कीमत 2.37 लाख रुपये से लेकर 3.52 लाख रुपये (दिल्ली के शोरूम में) तक थी.
वैगनआर के दाम 12,500 रुपये से 15,700 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. अभी इसकी कीमत 3.48 लाख रुपये से लेकर 4.35 लाख रुपये के दायरे में थी. मारुति की स्विफ्ट कार की कीमत 15,850 रुपये से 25,150 रुपये बढ़ी है. अभी तक इसका दाम 4.42 लाख रुपये से लेकर 6.95 लाख रुपये था. इसी तरह, कॉम्पैक्ट सेडान डिजाअर की कीमत 17,500 रुपये से 26,650 रुपये बढ़ाई गई है. अभी तक इसके दाम 4.85 लाख रुपये से 7.32 लाख रुपये तक थे. कंपनी के नये कॉम्पैक्ट मॉडल सेलेरियो के दाम 13,600 से 17,200 रुपये तक बढ़ाए गए हैं जो अब तक 3.76 लाख से 4.78 लाख रुपये के दायरे में थे.
मारुति के ताजा मॉडल सियाज की कीमत 22,450 रुपये 31,600 रुपये तक बढ़ाई गई है जो पहले 6.99 लाख रुपये से 9.80 लाख रुपये तक थी. कंपनी का मल्टी-पर्पज वाहन एर्टिगा 18,750 रुपये से 27,750 रुपये महंगा हुआ है.