scorecardresearch
 

कम कीमत... एडवांस फीचर्स और बहुत कुछ! जून में लॉन्च होंगी ये 3 जबरदस्त SUV गाड़ियां

Upcoming SUV's in June: जून महीने में एक से बढ़कर एक कई एसयूवी गाड़ियां लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. मारुति सुजुकी, होंडा और हुंडई ये तीनों कंपनियां अपने नए मॉडलों को बाजार में उतारने जा रही हैं. जिसमें ऑफोडिंग व्हीकल से लेकर किफायती और मिड-साइज एसयूवी रेंज शामिल है.

Advertisement
X
Upcoming SUV's In India
Upcoming SUV's In India

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) कार के शौकीनों के लिए जून का महीना काफी बेहतर होगा. अगले महीने बाजार में एक से बढ़कर एक SUV गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं, जिसमें ऑफोडिंग व्हीकल से लेकर किफायती और मिड-साइज एसयूवी रेंज शामिल है. Maruti से लेकर Honda तक कई ब्रांड्स अपने नए मॉडलों को पेश करने की तैयारी में हैं. तो यदि आप भी एक एसयूवी का इंतज़ार कर रहे हैं तो जून का महीना आपके लिए मुफीद रहेगा. तो आइये जानते हैं आने वाली एसयूवी गाड़ियों के बारे में- 

Advertisement

Maruti Suzuki Jimny: 

मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल Maruti Jimny के लॉन्च की तैयारी पूरी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आगामी 7 जून को Maruti Jimny की कीमतों का ऐलान कर सकती है. इसके फीचर्स और स्पेफिकेशन की डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं. कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान इस एसयवूी को पेश किया था, और उसी वक्त इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की गई थी. 

Maruti Jimny

इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. जहां तक माइलेज की बात है, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, जिम्नी को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा 16.94 किमी/लीटर का माइलेज देने के लिए प्रमाणित किया गया है. दूसरी ओर, ऑटोमेटिक वेरिएंट को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मॉडल 16.39 किमी प्रति लीटर पेट्रोल की खपत करेगा.

Advertisement
  • अनुमानित लॉन्च: 7 जून
  • अनुमानिक कीमत: 10 से 12 लाख रुपये

Hyundai Exter: 

हुंडई इंडिया 10 जुलाई, 2023 को भारत में अपनी नई एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च करेगी. कंपनी ने अब तक अलग-अलग टीजर में एक्सटर के डिजाइन को आंशिक रूप से दिखाया है, और इसके पावरट्रेन लाइन-अप और इसकी कुछ विशेषताओं का भी खुलासा किया है. भारतीय बाजार में ये एसयूवी कंपनी के लाइनअप की सबसे छोटी और किफायती एसयूवी होगी. 

एक्सटर में जो सनरूफ दिया जा रहा है वो वॉयस-इनेबल्ड है और 'ओपन सनरूफ' या 'आई वांट टू सी द स्काई' जैसे कमांड देने पर ये सनरूफ तत्काल रिस्पांड करता है. इसके अलावा डैशकैम में फ्रंट और रियर कैमरा, 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी और कई रिकॉर्डिंग मोड दिए जा रहे हैं, जो कि फुल एचडी वीडियो रिज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं. ये कैमरा कार के फ्रंट और रियर दोनों तरफ की स्थिति पर नज़र रखते हैं. Hyundai Exter को कुल पांच वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल के तौर पर SX(O) कनेक्ट शामिल है.

Hyundai Exter

Exter में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि आपको ग्रांड आई10 नियॉस, आई20 और वेन्यू जैसे मॉडलों में देखने को मिली है. हालांकि इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी. इस एसयूवी को कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Advertisement
  • अनुमानित लॉन्च: 10 जुलाई
  • अनुमानिक कीमत: 6 से 6.5 लाख रुपये

Honda Elevate: 

Honda Elevate का ग्लोबल डेब्यू भारत से हो रहा है, सिटी मिड-साइज़ सेडान और अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान के बाद एलिवेट मिड-साइज़ एसयूवी होंडा का तीसरा मॉडल होगा. होंडा आगामी 6 जून को अपनी नई एसयूवी Honda Elevate को पेश करेगी. कंपनी ने इसका एक और नया टीजर जारी किया है, जिसमें एसयूवी का रूफ देखने को मिल रहा है. बाजार में आने के बाद ये SUV मुख्य रूप से Hyundai Creta को टक्कर देगी. 

Honda Elevate

कंपनी इसमें पैनोरमिक सनरूफ के बजाय सिंगल-पैन सनरूफ दे रही है. वहीं इसके प्रतिद्वंदी मॉडलों जैसे क्रेटा और ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प मिलता है. भारत होंडा एलीवेट को लॉन्‍च करने वाला पहला बाजार होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि इसका पावर आउटपुट ट्यूनिंग पर निर्भर करेगा. लेकिन आमतौर पर ये इंजन 121hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने की उम्मीद है.

  • अनुमानित लॉन्च: 6 जून
  • अनुमानिक कीमत: 10 से 10.50 लाख रुपये

Advertisement
Advertisement