देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिजायर का नया संस्करण सोमवार को पेश किया. इसकी कीमत 5.07 लाख रुपए से 7.81 लाख रुपये (एक्स शो रूम कीमत दिल्ली) है.
इस कार के डिजाइन को थोड़ा और स्टाइलिश बनाया गया है और यह पहले से ज्यादा आरामदेह हो गई है. कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा माइलेज भी देती है. बताया गया है कि इस कार का डीजल संस्करण एक लीटर में 26.59 किलोमीटर प्रति लीटर देता है, जो पहले की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह पेट्रोल संस्करण अब एक लीटर में 20.85 किलोमीटर प्रति लीटर देता है.
जहां 1.3 लीटर डीजल इंजन संस्करण की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं पेट्रोल के 1.2 लीटर इंजन वाले संस्करण की कीमत 5.07 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में आधुनिक कारों की तरह पुश बटन स्टार्ट या स्टॉप बटन है और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी है. इसमें ऑडियो के साथ ब्लूटुथ भी है. इसमें नये मोशन एलॉय व्हील भी है.
डिजायर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसकी बिक्री का आंकड़ा 9.12 लाख को पार कर चुका है. यह 2008 में लॉन्च हुई थी और इसमें दो बार बदलाव हो चुके हैं.