scorecardresearch
 

मारुति ने पेश की बेहतर माइलेज वाली Swift डिजायर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिजायर का नया संस्करण सोमवार को पेश किया. इसकी कीमत 5.07 लाख रुपए से 7.81 लाख रुपये (एक्स शो रूम कीमत दिल्ली) है.

Advertisement
X

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिजायर का नया संस्करण सोमवार को पेश किया. इसकी कीमत 5.07 लाख रुपए से 7.81 लाख रुपये (एक्स शो रूम कीमत दिल्ली) है.

Advertisement

इस कार के डिजाइन को थोड़ा और स्टाइलिश बनाया गया है और यह पहले से ज्यादा आरामदेह हो गई है. कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा माइलेज भी देती है. बताया गया है कि इस कार का डीजल संस्करण एक लीटर में 26.59 किलोमीटर प्रति लीटर देता है, जो पहले की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह पेट्रोल संस्करण अब एक लीटर में 20.85 किलोमीटर प्रति लीटर देता है.

जहां 1.3 लीटर डीजल इंजन संस्करण की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं पेट्रोल के 1.2 लीटर इंजन वाले संस्करण की कीमत 5.07 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में आधुनिक कारों की तरह पुश बटन स्टार्ट या स्टॉप बटन है और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी है. इसमें ऑडियो के साथ ब्लूटुथ भी है. इसमें नये मोशन एलॉय व्हील भी है.

Advertisement

डिजायर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसकी बिक्री का आंकड़ा 9.12 लाख को पार कर चुका है. यह 2008 में लॉन्च हुई थी और इसमें दो बार बदलाव हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement