देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अपनी सफल कार स्विफ्ट का नया संस्करण पेश किया है. यह लिमिटेड एडिशन है और इसे स्विफ्ट विंडसॉन्ग का नाम दिया गया है.
इस कार को सिर्फ स्विफ्ट वीएक्सआई और वीडीआई ट्रिम मॉडल में ही लाया गया है. इस कार के बाहरी हिस्से में कई बदलाव किए गए हैं मसलन इसमें बॉडी ग्राफिक्स, फ्रंट और रियर मडफ्लैप और रियर स्पॉयलर है. बॉडी ग्राफिक्स के कारण यह कार बेहद आकर्षक हो गई है.
इस कार को अंदर से आकर्षक बनाने के लिए खास किस्म के सीट कवर और स्टियरिंग व्हील कवर, दरवाजों के जमकदार चौखट और खूबसूरत लाइटिंग भी की गई है.
इसमें संगीत के शौकीनों के लिए सोनी टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम भी है. इसके अलावा इसमें सीडी. डीवीडी, ब्लूटूथ, यूएसबी वगैरह की सुविधा भी है. इसमें रिवर्स पार्किंग के लिए कैमरा भी है.
इस कार की इंजीनियरिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह 1.2 लीटर के12 इंजन और 1.3 लीटर डीजल इंजन से चलेगी.
कंपनी ने इसकी कीमत वीएक्सआई मॉडल के लिए 5.14 लाख रुपये और वीडीआई के लिए 6.1 लाख रुपये रखी है. ये कीमतें दिल्ली में एक्स शो रूम है.