देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 3,796 सियाज कारें वापस मंगाने की घोषणा की है. यह सेडान हाल ही में ही लॉन्च हुई थी. एक आर्थिक वेबसाइट ने यह खबर दी है.
बताया जाता है कि इस कार के क्लच में कोई खराबी है और कंपनी उसे बदलना चाहती है. जिन कारों में यह बदलाव किया जाएगा वे 7 नवंबर 2014 तक की हैं. कंपनी के एक बयान में कहा कि ग्राहकों के हित में उसने इन कारों के लिए एक सर्विस अभियान शुरू किया है. डीलर इन ग्राहकों के साथ बातचीत कर रहे हैं.
नवंबर में कंपनी ने 5,232 सियाज कारें बनाई थीं. कंपनी का दावा है कि उसकी यह कार इस सेगमेंट की कारों से ज्यादा बिक रही हैं.