scorecardresearch
 

Maruti S-Cross की बढ़ी कीमत, मिले नए सेफ्टी फीचर्स

Maruti S-Cross के सारे वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा हुआ है. साथ ही कंपनी ने अपडेट करते हुए नए सेफ्टी फीचर्स को भी इस कार में जोड़ा है.

Advertisement
X
Maruti S-Cross
Maruti S-Cross

Advertisement

मारुति सुजुकी ने S-Cross के सारे वेरिएंट्स की कीमत बढ़ दी है. साथ ही इस क्रॉसओवर में अब नए फीचर्स भी दिए गए हैं. S-Cross की शुरुआती कीमत अब 8.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है. कार के सारे वेरिएंट में अब अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं.

S-Cross के सारे वेरिएंट्स की बात करें तो कार के बेस वेरिएंट Sigma की पुरानी कीमत 8.61 लाख रुपये थी, जोकि अब 8.85 लाख रुपये हो गई है. इसी तरह Delta वेरिएंट की कीमत पहले 9.42 लाख रुपये थी जोकि अब 9.97 लाख रुपये हो गई है. Zeta वेरिएंट की अगर बात करें तो पहले इसे 9.98 लाख रुपये में सेल किया जाता था. अब इसकी कीमत बढ़कर 10.45 लाख रुपये हो गई है. सबसे आखिरी में अगर टॉप मॉडल Alpha वेरिएंट की बात करें अब इसकी कीमत बढ़कर 11.45 लाख रुपये हो गई है. जबकि इसकी पुरानी कीमत 11.32 लाख रुपये थी. ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.

Advertisement

अपडेटेड Maruti S-Cross में अब स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे- रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर दिए गए हैं. बाकी सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और सीट-बेल्ट प्री-टेंशनर मौजूद हैं.

S-Cross के मिड-स्पेक्स वाले Delta ट्रिम में अब अतिरिक्त फीचर जैसे इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल एंड एडजस्टेबल OVRMs दिए गए हैं. अपडेट से पहले ये सारे वेरिएंट केवल Zeta और Alpha वेरिएंट में ही मौजूद थे.

Maruti S-Cross में 1.3 लीटर फोर-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 88.5bhp का पावर और 200Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस डीजल इंजन में सुजुकी का स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है, जिसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement