scorecardresearch
 

खत्म हो रहा Alto का जादू! टॉप 10 की लिस्ट से हुई बाहर, लोगों को पसंद आ रही हैं ये 3 कारें

Maruti Alto 800 को हाल ही में कंपनी ने डिस्कंटीन्यू किया है, हालांकि Alto K10 की बिक्री अभी जारी है. ऐसा तकरीबन पहली बार होगा जब आम आदमी के सपनों की कार टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार्स की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Alto K10
Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Alto की पहचान हमेशा से ही एक एक किफायती और बेहतर माइलेज वाली कार के तौर पर रही है. लंबे समय से बाजार में अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए रखने वाली इस कार का ग्रिप ढ़ीला पड़ता नज़र आ रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे आम आदमी के सपनों की कार यानी Alto का जादू खत्म हो रहा है. कशकम बीते मार्च महीने में वाहनों की बिक्री रिपोर्ट इसी तरफ इशारा कर रहे हैं. ऐसा तकरीबन पहली बार होगा कि टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों लिस्ट में इस हैचबैक को जगह नहीं मिली है और लोगों ने ऑल्टो के बजाय दूसरी कारों में दिलचस्पी दिखाई है. 

Advertisement

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Alto 800 का प्रोडक्शन बंद करने की घोषणा की थी, हालांकि बाजार में अभी भी Alto K10 मौजूद है. जो कि पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी विकल्प में भी आती है. तकरीबन 23 साल पहले Alto 800 को कंपनी ने साल 2000 में पहली बार घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. दो दशक से भी ज्यादा समय तक ये देश की चहेती कार रही है और अब इसकी बिक्री लगातार गिर रही है. 

Maruti Suzuki Alto K10
Maruti Suzuki Alto K10

क्या कहती है सेल्स रिपोर्ट: 

मार्च महीने की सेल्स रिपोर्ट पर नज़र डालें तो Maruti Swift को सबसे ज्यादा खरीदार मिले हैं, कंपनी ने इस कार के कुल 17,559 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 13,623 यूनिट्स थी. वहीं Wagon R दूसरे पायदान पर रही और कंपनी ने इसके कुल 17,305 यूनिट्स की बिक्री की थी. देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है Maruti Brezza और कंपनी ने इसके कुल 16,227 यूनिट्स की बिक्री की है. 

Advertisement

मार्च में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली टॉप 5 कारें: 

No. Model March-23 March-22
1. Maruti Swift 17,559 13,623
2. Maruti Wagon R 17,305 24,634 
3. Maruti Brezza 16,227 12,439 
4. Maruti Baleno 16,168 14,520 
5. Tata Nexon 14,769 14,315 

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में हैचबैक कारों की संख्या लगातार कम होती जा रही है और उनकी जगह कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों ने ले ली है. मारुति सुजुकी ऑल्टो भी इस लिस्ट से बाहर हो चुकी है और कुल 9,139 यूनिट्स के साथ ये कार चौदहवें (14th) पोजिशन पर रही. हालांकि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए कुल 7,621 यूनिट्स के मुकाबले इसकी बिक्री में तकरीबन 20% का इजाफा जरूर देखा गया है. 

आखिरी वक्त में जब Alto 800 को डिस्कंटीन्यू किया गया उस वक्त इस कार की कीमत 3.54 लाख रुपये थी. अब चूकिं Alto 800 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है तो हाल ही में लॉन्च हुई Alto K10 कंपनी की एंट्री लेवल कार हो गई है, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.94 लाख रुपये तक जाती है.  

Maruti Brezza
Maruti Brezza

तेजी से बदल रही है प्रायोरिटी:

हैचबैक कारों की डिमांड लगातार कम होती जा रही है. ज्यादातर लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की तरफ मुखर हो रहे हैं. बीते मार्च महीने में टॉप 10 की लिस्ट में पांच गाड़ियां एसयूवी सेग्मेंट की रही हैं. जिसमें ब्रेज़ा, क्रेटा और नेक्सॉन प्रमुख नाम हैं. कम कीमत, बेहतर माइलेज और स्पोर्टी लुक के चलते लोग एसयूवी गाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं. वहीं एंट्री लेवल कारों की डिमांड तेजी से घटी है, बीते कुछ सालों में कार खरीदारी के मामले में लोगों का टेस्ट तेजी से बदला है. नए वाहन खरीदार न केवल लुक और माइलेज को तरजीह दे रहे हैं बल्कि एंडवांस तकनीकी और सेफ़्टी फीचर्स भी उनकी प्रायोरिटी लिस्ट में सबसे उपर हैं. 

Advertisement
Advertisement