scorecardresearch
 

30Km का माइलेज... हाई-टेक फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी! जमकर बिक रही है ये प्रीमियम हैचबैक कार

Maruti Baleno देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है. सेग्मेंट में इस कार ने Hyundai i20 Elite को तकरीबन हाशिये पर ला दिया है और इसकी बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में कंपनी ने इस कार को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno

हैचबैक कारों को एक बेहतर सिटी कार के तौर पर पसंद किया जाता है. बेहतर माइलेज और साइज में छोटी होने के नाते भारी ट्रैफिक में भी इन कारों को असानी से निकाला जा सकता है, इसके अलावा इन कारों की ड्राइविंग भी बेहद आसान होती हैं. जब इन कारों में एडवांस फीचर्स और तकनीक का समावेश हो जाता है तो ये और भी ज्यादा प्रीमियम हो जाती हैं. बीते मार्च महीने में ऐसी ही एक प्रीमियम हैचबैक कार को लोगों ने खूब पसंद किया है और ये कार न केवल सेग्मेंट में नंबर वन बनी है बल्कि देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार के तौर पर भी सामने आई है. 

Advertisement

हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno की, कंपनी ने बीते मार्च महीने में इस कार के कुल 16,168 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल में बेचे गए 14,520 यूनिट्स के मुकाबले 11% ज्यादा है. वहीं इस कार के सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी Hyundai i20 Elite के महज 6,596 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के इसी महीने के 4,693 यूनिट्स के मुकाबले 41% ज्यादा थी. मौजूदा समय में प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में इंडियन मार्केट में इन्हीं दोनों कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. होंडा जैज को बाजार में जरूर उतारा गया था, लेकिन वो कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी और उसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया. 

Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno

लोगों को क्यों पसंद आ रही है Maruti Baleno: 

मारुति बलेनो, कंपनी की तरफ से घरेलू बाजार में पेश की जाने वाली पहली और इकलौती प्रीमियम हैचबैक कर रही है. कंपनी ने इसे पहली बार अक्टूबर 2015 में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. ये कार ग्लोबल मार्केट में भी मौजूद है और अन्य बाजारों में भी शानदार प्रदर्शन करती है. हाल ही में कंपनी ने इस कार को नए हाई-टेक फीचर्स के साथ अपडेट कर बाजार में उतारा है, जिससे ये कार पहले से और भी ज्यादा प्रीमियम हो गई है. 

Advertisement

पहाड़ी इलाकों में भी बेहतर परफॉर्मेंस: 

Maruti Baleno में ESP और हिल होल्ड असिस्ट को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, यानी कि ये सभी वेरिएंट्स में मिलेगा. ये फीचर चढ़ाई और पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग के दौरान बहुत ही उपयोगी साबित होता है. इससे कार के फीसलने का खतरा कम हो जाता है, ख़ास कर स्लीपर कंडिशन में भी आप संतुलित ड्राइविंग कर सकते हैं. इसके अलावा हिल होल्ड फंक्शन आपको चढ़ाई के दौरान कार के नीचे की तरफ रोल करने से बचाता है. चढ़ाई के दौरान जब आप ब्रेक पैडल से पैर हटाते हैं तो ये फंक्शन कुछ देर तक के लिए ब्रेक का सक्रिय रखता है. इसका सबसे बड़ा फायदा होता है कि कार चढ़ाई वाले रास्ते पर भी ग्रिप बनाए रखती है और नीचे लुड़कने का डर कम होता है.

मिलते हैं ये फीचर्स: 

Maruti Baleno में कंपनी ने कुछ और फीचर जोड़े हैं, इसमें 6 एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, सीट-बेल्ट टेंशनर इत्यादि दिया गया है. इसके अलावा इस कार में पहले से दिए जाने वाले फीचर भी आते हैं, जैसे कि हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर, ऑल पावर विंडो, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल इत्यादि. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Advertisement
Maruti Baleno Features
Maruti Baleno Features

माइलेज भी जबरदस्त:

  • Baleno MT: 22.35 किमी/लीटर
  • Baleno AMT: 22.94 किमी/लीटर
  • Baleno CNG: 30.61 किमी/किग्रा

पावर और परफॉर्मेंस:

कार के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये कार पहले की ही तरह 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 12 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है. ये इंजन 89Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं Ertiga और XL6 में नए कनेक्टिविट फीचर्स के साथ सराउंड सेंसर आर्कमीज ऑडियो सिस्टम, हेड-अप-डिस्प्ले, इंटिग्रेटेड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ओवर द एयर (OTA) अपडेट दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement