scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी की Baleno बनी हैचबैक किंग! 3 साल में बिकीं 4 लाख कारें

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno ने भारत में 4 लाख बिक्री का आंकड़ा छू लिया है. सेल का ये आंकड़ा इस हैचबैक ने तीन सालों के भीतर ही छू लिया. Baleno को भारत में अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno

Advertisement

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno ने भारत में 4 लाख बिक्री का आंकड़ा छू लिया है. सेल का ये आंकड़ा इस हैचबैक ने तीन सालों के भीतर ही छू लिया. Baleno को भारत में अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था.

Maruti अपनी इस हैचबैक कार को प्रीमियम नेक्सा सेल्स नेटवर्क के जरिए बेचता है. मारुति ने FY16 के 6 महीनों में 44,697 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसी तरह FY17 में सेल को बेहद तेजी मिली और इसमें कंपनी 1,20,804 यूनिट्स बेचने में सफल रही. ये आंकड़ा FY18 में भी नहीं बदला और कंपनी ने 58% सेल ग्रोथ के साथ Baleno के 1,90,480 यूनिट्स की बिक्री की. इस साल को भी कंपनी सफल मान रही है, क्योंकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस साल मई के महीने तक 39,810 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.

Advertisement

Baleno, मारुति सुजुकी के नेक्सा ब्रांड के तहत सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. बाजार में इस हैचबैक की कड़ी टक्कर Hyundai i20 Elite से रहती है.

Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 83bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.3-लीटर इंजन दिया गया है जो 74bhp का पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इसका एक RS वेरिएंट भी है, जो स्पोर्टी लुक वाला है. इसे स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट पर ही तैयार किया गया है. Baleno RS में 998cc 3-सिलिंडर बू्स्टरजेट इंजन दिया गया है जो 1bhp का पावर और 150Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Baleno की शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Advertisement
Advertisement