देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी हैचबैक कार Baleno के टॉप मॉडल में ऑटोमैटिक ऑप्शन पेश किया है. दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 8.34 लाख रुपये है.
कंपनी इससे पहले इसके डेल्टा और जेटा वैरिएंट के लिए ऑटोमैटिक वैरिएंट पेश कर चुकी है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इस पेशकश के साथ ही ऑटोमैटिक Baleno खरीदने की ख्वाहिश रखने वाले ग्राहकों को उच्च स्तर के फीचर भी मिलेंगे जिसमें स्मार्टफोन से कार को लिंक करने की सुविधा भी शामिल है जो ऐपल कारप्ले और मिरर लिंक के साथ भी काम करेगा.
अक्टूबर 2015 में लॉन्च होने के बाद से अब तक कंपनी Baleno के 2 लाख यूनिट्स बेच चुकी है. इस कार ने 1 साल में 1 लाख यूनिट सेल का माइलस्टोन भी अपने नाम किया है. मार्च के महीने में मारुति ने Baleno का स्पोर्टी वर्जन Baleno RS भी लॉन्च किया था.
फिलहाल Baleno को 100 देशों में सेल किया जाता है और MSI की तरफ से पहली कार है जिसे जापान भेजा जाता है. दुनियाभर में इस हैचबैक के 68,000 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए जा चुके हैं. इसमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूरोप और लैटिन अमेरिका के कुछ भाग शामिल है.
मारुति सुजुकी इंडिया Celerio, Wagon R, Alto K-10, Ignis, Dzire, Baleno, Ciaz और Ertiga जैसे मॉडल सेल करती है.