scorecardresearch
 

कार बाजार में मारुति का जलवा, ऑल्टो बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

देश के कार बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया का दबदबा कायम है. वित्त वर्ष 2014-15 में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में मारुति की चार कारों ने बाजी मारी.

Advertisement
X
Alto 800
Alto 800

देश के कार बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया का दबदबा कायम है. वित्त वर्ष 2014-15 में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में मारुति की ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर और वैगन आर ने बाजी मारी.

Advertisement

कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार 2014-15 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति की एंट्री लेवल कार ऑल्टो रही. बीते वित्त वर्ष में इसकी बिक्री 264492 रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 258281 के आंकड़े से 2.4 फीसदी ज्यादा है.

टॉप 4 कारों में मारुति का दबदबा, पांचवें नंबर पर रही आई10
इसी तरह दूसरे स्थान पर स्विफ्ट रही. साल के दौरान स्विफ्ट की 201338 कारें बिकीं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में बिकी 198571 कारों के मुकाबले 1.4 फीसदी अधिक है. तीसरे स्थान पर मारुति की ही काम्पैक्ट सेडान डिजायर रही. 2014-15 में 192010 डिजायर कारें बिकीं. यह एक साल पहले के 187673 के आंकड़े से 2.3 फीसदी अधिक है. जबकि वैगन आर की साल में 161250 कारें बिकीं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 156369 के आंकड़े से 3.12 प्रतिशत अधिक है.

Advertisement

पांचवें नंबर पर हुंदै की कॉम्पैक्ट कार ग्रांड आई10 रही. 2014-15 में ग्रांड आई10 की बिक्री 99,088 कारों की रही. इससे पिछले वित्त वर्ष में इस मॉडल की बिक्री 72,789 कारों की रही थी और यह सातवां सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था. इस तरह 2014-15 में इस मॉडल की बिक्री में 36.13 फीसदी का इजाफा हुआ.

- इनपुट भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement