scorecardresearch
 

बाजार में आया सेलेरियो ZXI का ऑटोमेटिक वर्जन

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने सेलेरियो के ZXI वर्जन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में लॉन्च कर दिया है. इस वर्जन की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी सेलेरियो

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजूकी ने सेलेरियो के ZXI वर्जन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में लॉन्च कर दिया है. इस वर्जन की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और उम्मीद है कि अगले 10 दिनों में ये ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.

Advertisement

इस मॉडल में भी वही सारे फीचर हैं जो ZXI मॉडल में उपलब्ध हैं. हालांकि इस वर्जन में ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल नहीं किया गया है. इसमें 1.0 K सीरीज इंजन लगा है जो 67बीएचपी और 90Nm टॉर्क की ताकत देता है. कंपनी जल्द ही सेलेरियो का डीजल वर्जन भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है.

सेलेरियो ZXI (AMT) के खास फीचर्स:
ड्राइवर साइड एयरबैग
ऑडियो प्लेयर (रेडियो, सीडी, यूएसबी, ब्लुटूथ और ऑक्स सपोर्ट)
स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
बॉडी कलर्ड बंपर
बॉडी कलर्ड विंग मिरर
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर

Advertisement
Advertisement