scorecardresearch
 

Maruti Engage की कर लीजिए तैयारी! कंपनी ने नए ट्रेडमार्ड के लिए किया आवेदन, Innova Hycross पर हो सकती है बेस्ड

मारुति सुजुकी जल्द ही घरेलू बाजार में एक नया एमपीवी लॉन्च करेगी. बताया जा रहा है कि, यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) पर बेस्ड होगी, मारुति सुजुकी ने अपने इस नई कार के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है जिसे Maruti Engage नाम दिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Innova Hycross
सांकेतिक तस्वीर: Innova Hycross

मारुति सुजुकी बहुत जल्द ही बाजार में अपनी नई 7-सीटर एमपीवी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में एक ऑनलाइन डॉक्युमेंट लीक हुआ है जिसमें कंपनी ने नया ट्रेडमार्क 'Engage' के लिए आवेदन किया है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल अपनी आने वाली नई एमपीवी कार के लिए कर सकती है. इस नई एमपीवी को लेकर एक और रिपोर्ट् सामने आई है कि, ये मौजूदा Toyota Innova Hycross पर बेस्ड होगी. जिसके बारे में हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में भी बताया था. 

Advertisement

मारुति सुजुकी के एनुअल फाइनेंशियल रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कंपनी के अध्यक्ष आर. सी. भार्गव ने कहा था कि, एक नया उत्पाद जो हम पेश करेंगे, वह टोयोटा से लिया गया वाहन होगा और वह थ्री-रो (तीन पंक्तियों) वाला स्ट्रांग-हाइब्रिड मॉडल होगा. उन्होनें यह भी कहा कि, कीमत के मामले में ये टॉप ऑफ द लाइन मॉडल होगा. यानी कि ये मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी कार होगी. 

बता दें कि, सुजुकी और टोयोटा के बीच काफी समय पहले ही एक एग्रीमेंट हो चुका है, जिसके तहत दोनों कंपनियां एक दूसरे अपने व्हीकल प्लेटफॉर्म और तकनीक को साझा करती हैं. जिसके बाद कुछ मॉडलों को इंडियन मार्केट में पेश किया गया है, जिसमें ग्रैंड विटारा-हाईराइड, बलेनो-ग्लांजा जैसी कारें शामिल हैं. अब मारुति सुजुकी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड अपनी नई एमपीवी को तैयार कर रही है. 

Maruti Engage में क्या होगा ख़ास:
 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर: Innova Hycross
सांकेतिक तस्वीर: Innova Hycross

हालांकि अभी इस कार से जुड़ी तमाम जानकारियों का सामने आना बाकी है, लेकिन यदि कंपनी इनोवा पर ही बेस्ड एमपीवी को Engage नाम देती है तो संभव है कि इसके डिज़ाइन में कुछ नए एलिमेंट्स देखने को मिले. कंपनी के मौजूदा Innova Hycross के फ्रंट ग्रिल, बैजिंग इत्यादि में बदलाव कर सकती है. इसके अलावा इंजन, फीचर्स और तकनीकी रूप से ये कार इनोवा जैसी ही होगी. 

संभव है कि, कंपनी इसे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारे, चूकिं ये एक हाइब्रिड मॉडल होगा तो इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलेगा. जो कि संयुक्त रूप से 183.4 bhp की पावर और 206 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. 

कब लॉन्च होगी Maruti Engage: 

मारुति सुजुकी ने अभी इस कार के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगले दो महीनों के भीतर पेश कर सकती है. ये भी संभव है कि जून महीने में इस कार की बुकिंग को शुरू किया जाए. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस कार की क्या कीमत तय करती है. मौजूदा Innova Hycross की कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 29.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. 

Advertisement
Advertisement