scorecardresearch
 

Maruti Fronx CNG: स्पोर्टी स्टाइल... जबरदस्त माइलेज और बजट में किफायती! आ रही है नई सीएनजी SUV

Maruti Fronx को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया था. दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली इस कूपे स्टाइल कॉम्पैक्ट एसयूवी को अब CNG वेरिएंट में भी लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. बाजार में आने के बाद नेक्सा डीलरशिप के द्वारा बेची जाने वाली ये चौथी CNG मॉडल होगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Maruti Suzuki Fronx
सांकेतिक तस्वीर: Maruti Suzuki Fronx

मारुति सुजुकी ने बीते ऑटो एक्सपो में अपनी नई कॉम्पैक्ट कूपे स्टाइल एसयूवी Maruti Fronx को पेश किया था. उस दौरान इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की गई थी, जिसे इच्छुक ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और NEXA डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. अब ख़बर आ रही है कि कंपनी इसके CNG वेरिएंट को भी बाजार में उतारेगी. सीएनजी वाहनों पर मारुति सुजुकी का फोकस बढ़ रहा है, कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में कुछ मॉडलों को छोड़कर तकरीबन सभी गाड़ियां CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध हैं. हाल ही में Maruti Fronx CNG को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया है. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Maruti Fronx को इमिशन टेस्टिंग इक्यूपमेंट के साथ स्पॉट किया गया है, इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि, कंपनी इसके CNG वेरिएंट की टेस्टिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस एसयूवी को आगामी अप्रैल महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. डीजल इंजन के डिस्कंटीन्यू किए जाने के बाद मारुति सुजुकी अब रेगुलर पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी मॉडलों के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. बाजार में आने के बाद नेक्सा डीलरशिप के द्वारा बेची जाने वाली ये चौथी CNG मॉडल होगी. 

Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx

कैसी होगी Maruti Fronx CNG: 

कंपनी ने इस एसयूवी के इंजन और फीचर्स की डिटेल का खुलासा पहले ही कर दिया है, अब इसके सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो संभव है कि कंपनी अपने अन्य मॉडलों की ही तरह इसमें भी कंपनी फैक्ट्री फिटेड CNG किट का इस्तेमाल करेगी जो कि 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा. पेट्रोल मोड में यह इंजन 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि सीएनजी मोड में इसका पावर घटकर 77hp का हो जाएगा. इसके सीएनजी वेरिएंट को संभवत: 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जाए. 

Advertisement

आमतौर पर मारुति सुजुकी अपने किसी भी वाहन के मिड-लेवल वेरिएंट में ही सीएनजी मॉडल को पेश करती है. यह एसयूवी ग्राहकों के लिए पांच ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी, और इसके पहले तीन वेरिएंट्स सिग्मा, डेल्टा और डेल्टा प्लस में 1.2 लीटर इंजन का विकल्प मिलता है तो संभव है कि कंपनी डेल्टा और डेल्टा प्लस को कंपनी फिटेड CNG किट के साथ पेश करे. 

Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx

मिल सकते हैं ये फीचर्स: 

जैसा कि हमने बताया कि, कंपनी इस एसयूवी के फीचर्स के बारे में पहले ही बता चुकी है तो Fronx Delta वेरिएंट में कंपनी कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल कर रही है, जो कि मिड रेंज के मुताबिक बेहतर है. इस वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

कीमत और माइलेज: 

हालांकि लॉन्च से पहले Maruti Fronx CNG की कीमतों के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी को 8 लाख से लेकर 11 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है. जैसा कि अन्य मॉडलों के साथ देखा जाता है कि रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले CNG वेरिएंट तकरीबन 1 लाख रुपये तक महंगा होता है तो इस SUV के साथ भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है. जहां तक माइलेज की बात है तो कंपनी का मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन सीएनजी लाइनअप तकरबीन 30 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देता है तो उम्मीद है कि नई Fronx CNG भी इसी के आसपास माइलेज प्रदान करे. 
 

Advertisement
Advertisement