scorecardresearch
 

Auto Expo: मारुति सुजुकी ने पेश की Ignis, भारत में 2016 के अंत तक होगी लॉन्च

दिल्ली में इन दिनों चल रहे ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने नई सब-कॉम्पैक्ट Ignis पेश की है. भारत में यह गाड़ी 2016 के अंत तक फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च की जाएगी.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Ignis
Maruti Suzuki Ignis

Advertisement

ऑटो एक्सपो में महंगी गाड़ियों की कतार में शामिल होते हुए मारुति सुजुकी ने नई सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर Baleno RS के साथ ही Ignis पेश की है. यह मॉडल बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन अौर स्टाइलिश फीचर्स के साथ भारत में 2016 के अंत तक फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च की जाएगी.

नई Ignis फिलहाल जापान के मार्केट में उपलब्ध है. Ignis के साथ ही कंपनी अब तक की पेश की गई गाड़ियों से ज्यादा बड़ी उछाल लगाने की तैयारी में है. फिलहाल Maruti Suzuki Ignis और Maruti Suzuki Baleno RS की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है. इसके लिए इस कार के लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा.

मारुति की यह कार दो इंजन ऑप्शन में आएगी. यह कार 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के अलावा 1.3 लीटर 4-सिलिंडर डीजल इंजन में भी आएगी. कार के दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़े जाएंगे. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में सीवीटी गियरबॉक्स को भी शामिल किया है. इस कार का इंजन 89.75 बीएचपी का पावर देगा.

Advertisement

सबसे खास बात यह है कि भारतीय बाजार में यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट के साथ पेश की जाएगी. डाइमेंशन के लिहाज से मारुति Ignis 3700mm लंबी, 1660mm चौड़ी और 1595mm की ऊंचाई वाली होगी. फीचर्स के लिहाज से इस गाड़ी में क्लाइमेट कंट्रोल, यूएसबी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है.

Advertisement
Advertisement