scorecardresearch
 

मारुति बदलेगी 20 हजार S-Cross के ब्रेक के खराब पार्ट्स

अगर आपके पास मारुति सुजुकी की S-Cross कार है तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. जानें कंपनी ने इस कार को लेकर क्या महत्वपूर्ण घोषणा की है...

Advertisement
X
S-Cross
S-Cross

Advertisement

भारत की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी अपनी S-Cross कार के लिए सर्विस कैंपेन चलाएगी. इसके तहत 20,427 कारों में ब्रेक के कुछ पार्ट्स बदले जाएंगे. इनमें अप्रैल 2015 से 12 फरवरी 2016 के बीच बनी कार शामिल होंगी.

ये सर्विस कैंपेन S-Cross के दोनों वैरिएंट्स DDiS 320 और DDiS 200 के लिए है. मारुति सुजुकी के डीलर्स उन लोगों से संपर्क करेगी जिनकी S-Cross के ब्रेक में कंपनी की तरफ से कुछ खामी है. जांच और रिप्लेसमेंट के लिए किसी से कोई फीस नहीं ली जाएगी.

कंपनी के मुताबिक यह सर्विस कैंपेन ऑटोमोबाइल कंपनी की तरफ से ग्लोबल स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इसका मकसद कार में फॉल्टस की जांच करना है जिससे शायद कस्टमर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि S-Cross पिछले साल अगस्त में 8.34 लाख रुपये के शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई थी. फिलहाल यह दो डीजल इंजन के वैरिएंट में बाजार में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement