मारुति का बहुचर्चित विज्ञापन 'कितना देती है' याद है न? जी हां, कंपनी इसी फॉर्मूले पर चलते हुए एक ऐसी कार पेश कर रही है जो देश की सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली कार कहलाएगी.
मारुति सुजुकी आने वाले त्योहारों के सीजन में अपनी नई कार सियाज पेश करने जा रही है. यह कार होंडा सिटी, वर्ना वगैरह को टक्कर देगी. कंपनी का दावा है कि यह कार एक लीटर में 26.1 किमी का माइलेज देगी. पेट्रोल इंजन वाली कार 20.73 किमी प्रति लीटर की माइलेज देगी. होंडा की सिटी एक लीटर में 26 किमी का माइलेज देने का दावा करती है.
कंपनी इसकी बुकिंग शुरू करने जा रही है और यह कार संभवतः अगले महीने उपलब्ध होने लगेगी. कंपनी इसकी कीमत होंडा सिटी के बराबर ही रखेगी, ऐसा जानकारों का मानना है. उससे ज्यादा कीमत रखने पर उसे ग्राहक नहीं मिलेंगे. होंडा सिटी इस समय इस सेगमेंट की सबसे सफल कार है.
मारुति काफी समय से सेडान कैटेगरी में पैर जमाने की कोशिश कर रही है लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली है. सियाज से उसे यह मौका मिला है.